×

WC 2023: भारत-पाकिस्तान के मैच ने अहमदाबाद में बढ़ाए होटलों के दाम, एक रात रुकने के देने होंगे इतने रुपए

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 के लिए शेड्यूल घोषित हो चुका है। टूर्नामेंट में 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।अब ख़बर है कि भारत और पाकिस्तान के मैच ने अहमदाबाद में होटलों के दाम बढ़ा दिए हैं।भारत और पाकिस्तान के मैच की वजह से अहमदाबाद में होटल के कमरों के दाम कई गुना बढ़ गए हैं ।

World Cup 2023: इस दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी, पाकिस्तान के पास खिताब जीतने का मौका
 

अहमदाबाद में होटल के कमरों के रेट एक लाख तक पहुंच गए हैं ।वहीं इससे पहले 50 हजार रुपए तक बढ़े थे।विश्व कप 2023 के तहत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल पांच मैच खेले जाएंगे।भारत और पाकिस्तान मैच के साथ-साथ फाइनल भी यहां खेला जाएगा। होटलों के बढ़े दामों का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अहमदाबाद में सामान्य दिनों में 5 से 8 हजार के बीच लग्जरी होटल के रूम मिल जाते हैं ।

Team India के लिए बड़ी खुशख़बरी, अचानक KL Rahul और Jasprit Bumrah की वापसी पर आया अपडेट
 

लेकिन विश्व कप के शेड्यूल के ऐलान के बाद यही रूम 40 हजार से एक लाख रुपए तक पहुंच गया है। ऑनलाइन वेबसाइट के मुताबिक 2 जुलाई को एक लग्जरी  के रूम का दाम 699 रुपए था.।लेकिन 15 अक्टूबर को इसी होटल के रूम का रेट 71999 रुपए हो गया है।

ODI World Cup 2023 जीतने के लिए Team India को मिला फॉर्मूला, रोहित एंड कंपनी करना होगा ये काम
 

अन्य होटल का रूम किराया सामान्य दिनों में  8 हजार रुपए है लेकिन यह मैच वाले दिन के लिए  90679 रुपए चुकाने होंगे। भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर फैंस के बीच अलग ही दीवानगी होती है ।फैंस भी भारत और पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतेजार कर रहे  हैं।