Samachar Nama
×

World Cup 2023: इस दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी, पाकिस्तान के पास खिताब जीतने का मौका
 

IND VS PAK1111333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विश्व कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान होने के साथ ही चर्चा शुरु हो गई है कि कौन सी टीम टूर्नामेंट जीत सकती है ? विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। वहीं 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर भी चर्चा है। पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम ने अपने देश की टीम को खिताब जीतने का दावेदार बताया है।

Team India के लिए बड़ी खुशख़बरी, अचानक KL Rahul और Jasprit Bumrah की वापसी पर आया अपडेट
 


T20I World Cup के लिए Wasim Akram ने चुनी टॉप 4 टीम, बताया कौन बनेगा चैंपियन

उनका मानना है कि बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के पास विश्व कप जीतने का दमखम है।दिग्गज वसीम अकरम ने कहा कि,इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हमारे पास अच्छी टीम है खासकर, वनडे फॉर्मेट के लिए और उस टीम की कप्तानी मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक बाबर आजम कर रहे हैं। वसीम अकरम का कहना है कि अगर पाकिस्तानी टीम रणनीति के मुताबिक खेलती है तो उसके पास काफी मौके होंगे।

ODI World Cup 2023 जीतने के लिए Team India को मिला फॉर्मूला, रोहित एंड कंपनी करना होगा ये काम

babar-1--11

दिग्गज वसीम अकरम का साथ ही कहना रहा है कि भारत  के मैदान और हालात हमारे मुताबिक हैं। यह हमारे खिलाड़ियों  को रास आएगी।वसीम अकरम ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को बेहतरीन खिलाड़ी करार दिया है।

ENG vs AUS, Ashes, 2nd Test: स्टीव स्मिथ ने दिखाया जलवा, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 5  विकेट पर 339 रन

babar azam

गौरतलब हो कि पाकिस्तान ने 1992 में इमरान खान की कप्तानी में खिताब जीता था और तब से उसका यह खिताबी सूखा चल रहा है। वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तानी टीम बाबर आजम की कप्तानी में उतरने वाली है। पाकिस्तान  के लिए विश्व कप में सबसे बड़ी चुनौती भारत के खिलाफ होने वाला मैच ही होगा। वनडे विश्व कप के  इतिहास में पाकिस्तानी टीम अब तक भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाई है।

PAK---11-1111

Share this story

Tags