Team India के लिए बड़ी खुशख़बरी, अचानक KL Rahul और Jasprit Bumrah की वापसी पर आया अपडेट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप और विश्व कप जैसे टूर्नामेंट आगामी समय में होने हैं।भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है । तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी चोट से जूझ रहे हैं। वैसे इन सब बातों के बीच इन दोनों खिलाड़ियों की चोटों पर अपडेट आया है, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इनकी कब तक वापसी होगी।
ODI World Cup 2023 जीतने के लिए Team India को मिला फॉर्मूला, रोहित एंड कंपनी करना होगा ये काम
रिपोर्ट के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2023 एशिया कप से टीम इंडिया में वापसी करेंगे।हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि बुमराह आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से वापसी करेंगे, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि दोनों खिलाड़ी एशिया कप से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। यही नहीं धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के भी रिकवरी होने की बात सामने आई है।
गौरतलब हो कि जसप्रीत बुमराह को काफी लंबे वक्त से पीठ में दर्द की शिकायत थी, जिसकी वजह से वह लंबे वक्त से अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। केएल राहुल को आईपीएल 2023 में फील्डिंग के दौरान इंजरी हुई थी।हाल ही में यह बात भी सामने आई थी कि बुमराह वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।
Nathan Lyon ने रचा नया इतिहास, यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
वह रोजाना 7 ओवर की गेंदबाजी कर रहे । जसप्रीत बुमराह रोजाना सात ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं।बता दें कि एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच आयोजित होगा। टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा । चार मैच में पाकिस्तान में और बाकी बचे मुकाबले में श्रीलंका में खेले जाने हैं।