×

Virat Kohli हटने के लिए नहीं थे तैयार, BCCI ने जबरन छीनी कप्तानी

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बीसीसीआई ने विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटा  दिया है ।  बीते दिन  दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान किया गया। इस दौरान ही  बताया गया कि विराट कोहली की  जगह  रोहित शर्मा   भारत के नए वनडे कप्तान होंगे। बता दें कि विराट कोहली टी 20 की कप्तानी तो पहले  ही छोड़ चुके थे , जिसके बाद रोहित शर्मा को टी 20 की कमान सौंप दी गई थी।  

CDS  Bipin Rawat के निधन से शोक में डूबा क्रिकेट जगत
 


अब विराट कोहली सिर्फ टेस्ट के  कप्तान होंगे, जबकि रोहित शर्मा को वनडे और टी 20   में नेतृत्व की जिम्मेदारी निभानी होगी। वैसे इस बात का खुलासा हुआ कि  विराट कोहली वनडे की कमान  नहीं छोड़ना चाहते थे और बीसीसीआई ने जबरन उनसे कप्तानी छीनी है। विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऐसा होना ही था।

NZ के खिलाफ  धमाकेदार प्रदर्शन का Mayank Agarwal को मिला बड़ा ईनाम, यहां  हुआ जबरदस्त फायदा

बीसीसीआई ने कोहली के वनडे की कप्तानी  से हटाने के लिए पिछले  48 घंटों का इंतजार किया  लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।  ऐसे में बीसीसीआई को विराट को कप्तानी से हटाने का फैसला लेना पड़ा। बीसीसीआई और चयन समिति ने  विराट कोहली को कप्तानी से हटाने का फैसला इसलिए किया,

BAN vs PAK पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, चटकाए एक दर्जन विकेट

क्योंकि  वो 2023 वनडे विश्व  कप तक एक नए कप्तान को सेट  करना चाहते हैं, जिस पल  भारत टी 20 विश्व कप के ग्रुप चरण  से बाहर हुआ, कोहली को कप्तान से हटाया जाना तय हो  गया था  लेकिन बीसीसीआई अधिकारी  पिछले साढ़े  4 सालों से  टीम इंडिया के कप्तान  को  रास्ता देना चाहते थे । अंत में ऐसा लगता है कि कोहली ने बीसीसीआई से कहा कि  उन्हें बर्खास्त करके दिखाओ और खेल की शीर्ष संस्था ने आगे बढ़कर ऐसा  किया।