Samachar Nama
×

CDS  Bipin Rawat के निधन से शोक में डूबा क्रिकेट जगत

 CDC General Bipin Rawat

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। चीफ ऑफ जनरल  बिपिन रावत का  एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया है।  जो हेलीकॉप्टर क्रैश  हुआ है उसमें   जनरल रावत अपनी पत्नि सहित  14 लोग भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर में सवार  थे। अचानक जनरल बिपिन रावत के  निधन से क्रिकेट  जगत में भी शोक की लहर है।
CDS-bipin-rawat-Helicopter-Crash-in-TamilNadu

तमाम क्रिकेटर्स ने अपनी संवेदनाएं इस दुर्घटना  पर  प्रकट की हैं। । पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने    ट्विटर पर लिखा- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नि श्रीमती मधुलिका रावत  और हमारे सशस्त्र बलों के 11 अन्य कर्मियों के दुखद और असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ। उनके परिवारों और  शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
 

 CDC General Bipin Rawat

  वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज   वीरेंद्र सहवाग ने भी निधन पर दुख जाहिर किया । उन्होंने  लिखा कि  दुखद दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में श्री #बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के 11 जवानों के निधन के बारे में सुनकर अत्यंत दुख हुआ। राष्ट्र के लिए उनकी अद्भुत सेवा के लिए आभार.।शांति। 
 CDC General Bipin Rawat

इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सांसद   गौतम गंभीर ने भी जनरल रावत के निधन पर  दुख प्रकट किया है।बता दें कि  जनरल  रावत के निधन से   पूरे  देश  शोकाकुल है । रावत के निधन पर   देश  का हर नागरिक शोक प्रकट कर रहा है। रक्षा मंत्रा राजनाथ सिंह ने भी     इस घटना पर दुख  प्रकट किया। उन्होंने कहा कि  वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। इसके अलावा   देश की तमाम हस्तियों ने   गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं।चीफ ऑफ जनरल बिपिन रावत का अचानक निधन होना देश केलिए  गहरी क्षति है।

 CDC General Bipin Rawat

Share this story