Samachar Nama
×

BAN vs PAK पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, चटकाए एक दर्जन विकेट
 

Sajid Khan ban vs pak 6-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 8 रन से बड़ी जीत दर्ज की । मुकाबले में  पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पहले  चौथे दिन  87 रन पर समेट दिया। इसके बाद पाकि्स्तान ने बांग्लादेश को  फॉलोऑन खिलाने का निर्णय लिया।   बांग्लादेश की टीम आखिरी दिन  205 रन पर सिमट गई और पाकिस्तान ने ये मैच   पारी और 8 रन से अपने नाम कर लिया।

 VIDEO Babar Azam को मिला पहला इंटरनेशनल विकेट, इतने मैचों के बाद किया कारनामा 
 

Sajid Khan ban vs pak 6-11

साथ ही सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। मुकाबले में पाकिस्तान के लिए साजिद खान ने शानदार गेंदबाजी की । उन्होंने  12 विकेट लेकर इतिहास रचा । वह शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच बने, जबकि सीरीज में सर्वाधिक 263  रन बनाने वाले  आबिद अली प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं।

IND vs SA Mohammed Siraj की वजह से खतरे में पड़ा इस घातक गेंदबाज का करियर 
 

Sajid Khan ban vs pak 6-11

  मुकाबले में  पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पाकिस्तान ने   4 विकेट 300 रनों पर पहली पारी घोषित की । पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 76  रन बनाए। वहीं अजहर अली ,   फवाद अलाम और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक जड़े।

IPl ने इस खिलाड़ी को बनाया ब्रांड, अब भारत की जमकर की तारीफ

Sajid Khan ban vs pak 6-11

वहीं इसके बाद पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश  87 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा  8 विकेट  साजिद खान लिए हैं। वहीं  शाहीन अफरीदी को एक विकेट मिला। इसके  बाद फॉलोऑन खेलने उतरी  बांग्लादेश   शाकिब   अल हसन के अर्धशतक के  बावजूद  205 रन पर जाकर ढेर हो गई। पाकिस्तन के लिए दूसरी पारी में साजिद खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं शाहीन अफरीदी और हसन अली ने 2-2 विकेट लिए। वहीं  बाबर आजम को एक विकेट मिला।
Sajid Khan ban vs pak 6-11

Share this story