IND Vs WI टी 20 के असली किंग हैं Virat Kohli, ये आंकड़े हैं सबूत
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। टी 20 सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 200 वां टी 20 मुकाबला होगा।भारत के लिए टी 20 प्रारूप में अब तक बल्लेबाजी में सिर्फ एक खिलाड़ी का दबदबा देखने को मिला है और वह विराट कोहली हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज से जरूर विराट कोहली को आराम दिया गया है।
Suryakumar Yadav त्रिनिदाद में रचेंगे इतिहास, भारत के धाकड़ खिलाड़ी को छोड़ेंगे पीछे
भारत ने अब तक जो 199 टी 20 मैच खेले हैं, उनमें से 115 के तहत विराट कोहली हिस्सा रहे हैं ।विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रारूप में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली के नाम 4008 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं।
IND vs WI सीरीज के बीच भारत के दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, क्रिकेट जगत में मच गई खलबली
इस दौरान उनका औसत 2.74 का है जो अन्य भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले भी सबसे ज्यादा है। बता दें कि विराट कोहली ने अब तक टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत की ओर से सर्वाधिक अर्धशतक और सबसे ज्यादा 50 से अधिक रनों की पारियां खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं ।
IND vs WI 1st T20 में चौंका देगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, पहली बार दिखेंगे ये खतरनाक खिलाड़ी
टी 20 विश्व कप और एशिया कप टी 20 प्रारूप में भी भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली नंबर 1 खिलाड़ी हैं।कोहली के नाम टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 37 अर्धशतकीय पारियों के साथ एक शतकीय पारी भी दर्ज है।गौरतलब हो कि पिछले साल यानि टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से विराट कहली ने टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है।