IND vs WI सीरीज के बीच भारत के दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, क्रिकेट जगत में मच गई खलबली
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज 3 अगस्त गुरुवार से होने जा रहा है। इस सीरीज के शुरु होने से पहले भारत के दिग्गज क्रिकेटर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है । धाकड़ बल्लेबाज मनोज तिवारी ने अचानक क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है।बता दें कि मनोज तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, लेकिन वह ज्यादा समय टीम इंडिया में नहीं टिक सके।
IND vs WI 1st T20 में चौंका देगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, पहली बार दिखेंगे ये खतरनाक खिलाड़ी

मनोज तिवारी इस वक्त बंगाल की ममता सरकार में खेल मंत्री हैं ।मनोज तिवारी को पिछले 8 साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। ये खिलाड़ी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। गौरतलब हो कि मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2015 में खेला था।मनोज तिवारी ने साल 2018 में वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था ।उन्होंने भारतीय टीम के लिए 12 वनडे और तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।
पहले टी20 में ही Team India रचेगी इतिहास, ऐसा करने वाली बनेगी दूसरी टीम

वनडे के तहत उन्होंने 26.09 की औसत से 287 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।वनडे प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 104 रहा । टी 20 अंतर्राष्ट्रीय की बात करें तो उन्होंने 15 की औसत से 5 रन अपने नाम किए हैं।
IND vs WI 1st T20 Preview भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगी भिड़ंत जाने मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारी

इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी अपना जलवा दिखाने का काम किया। मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के अलावा आईपीएल शानदार आंकड़े बनाए हैं । मनोज तिवारी ने केकेआर , राइजिंग पुणे सुपरजायंट और किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा रहे हैं ।इस दौरान उन्होंने 98 मैचों में 28.72 की औसत से 1695 रन बनाए हैं , उनके नाम 7 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

THANK YOU 🙏 pic.twitter.com/xFWCJHSVka
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) August 3, 2023

