Samachar Nama
×

Suryakumar Yadav त्रिनिदाद में रचेंगे इतिहास, भारत के धाकड़ खिलाड़ी को छोड़ेंगे पीछे

ICC T20 Ranking Batsman: आईसीसी रैंकिंग में Suryakumar Yadav ने लगाई रिकॉर्ड छलांग, 44 स्थान आगे आकर टॉप 5 में शामिलICC T20 Ranking Batsman: आईसीसी रैंकिंग में Suryakumar Yadav ने लगाई रिकॉर्ड छलांग, 44 स्थान आगे आकर टॉप 5 में शामिल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी 20 सीरीज का आगाज 3 अगस्त से होना है । सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में मिस्टर 360 बल्लेबाज सूर्युकमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका रहने वाला है।वह बड़े रिकॉर्ड पर कब्जा जमा सकते हैं।पहले टी 20 मैच में सूर्यकुमार यादव धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा के पक्के दोस्त में से एक शिखर धवन को पछाड़ सकते हैं।

IND vs WI  सीरीज के बीच भारत के दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, क्रिकेट जगत में मच गई खलबली
 

“उसने आते आते बहुत देर कर दी”, Suryakumar Yadav के डेब्यू पर Hardik Pandya ने BCCI पर साधा निशाना

टी 20 सीरीज में मात्र 85 रन बनाते ही सूर्यकुमार यादव टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे। बता दें कि भारत के धाकड़ बल्लेबाज ने अभी तक 48 मैचों की 14 पारियों में 46.52 की औसत से 1675 रन बनाए हैं।

IND vs WI 1st T20 में चौंका देगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, पहली बार दिखेंगे ये खतरनाक खिलाड़ी
 

suryakumar 100-11--1--2222344344111111111

वहीं टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर चल रहे शिखर धवन के नाम 68 टी 20 मैचों की 66 पारियों में 27.92 की औसत से 1759 रन हैं। विराट कोहली टॉप पर हैं। विराट ने 115 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में एक शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से कुल 4008 रन बनाए हैं ।  

पहले टी20 में ही Team India रचेगी इतिहास, ऐसा करने वाली बनेगी दूसरी टीम 
 

Suryakumar Yadav

वह विश्व भर में टी 20 अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद  रोहित शर्मा 3853 रनों के साथ मौजूद हैं ।वहीं तीसरे नंबर पर केएल राहुल 27 मैचों में 2265 रन के साथ काबिज हैं।हाल ही में  वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के तहत सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शो देखने को मिला था, लेकिन टी 20 के खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को माना जाता है । वह एक फिर क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाते नजर आ सकते हैं।
 Virat Kohli and Suryakumar Yadav--1--11222

Share this story