Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 12 साल, सोशल मीडिया पर शेयर किया खास पोस्ट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के महान खिलाड़ियों में होती है।विराट कोहली ने 20 जून को टेस्ट क्रिकेट में अपने 12 साल पूरे कर लिए हैं। आज ही के दिन साल 2011 में विराट कोहली ने पहला टेस्ट मैच खेला था। टेस्ट क्रिकेट में अपने 12 साल पूरे होने पर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट भी शेयर किया है।
इस दिग्गज ने Rohit Sharma को वर्ल्ड क्रिकेट का टाइगर बताया, कहा- हिटमैन को बने रहना चाहिए कप्तान
विराट कोहली ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आज के दिन टेस्ट क्रिकेट में 12 साल पूरे हुए। हमेशा इस चीज का आभारी रहूंगा। बता दें कि विराट कोहली ने बतौर खिलाड़ी और कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन टेस्ट के तहत किया ।विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में टेस्ट टीम को बुलंदियों पर लेकर गए। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के तहत अब तक 109 मैच खेले हैं।
इस दौरान उन्होंने 185 पारियों में 48 के शानदार औसत से 8479 रन बनाए हैं ।विराट कोहली टेस्ट में 28 शतक और इतने ही अर्धशतक लगा चुके हैं । विराट कोहली टेस्ट में सात दोहरे शतक भी जमा चुके हैं।बतौर कप्तान भी विराट कोहली का टेस्ट में शानदार प्रदर्शन ही रहा।
IND vs WI: ऑटो ड्राइवर के बेटे की खुलेगी किस्मत, विंडीज दौरे पर मिलेगा डेब्यू का मौका
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने कुल 68 टेस्ट मैच खेले , जिसमें टीम इंडिया को 40 में जीत मिली।वहीं विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने 17 मैचों में हार झेली तो वहीं 11 मैच ड्रॉ रहे । विराट कोहली की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात देते हुए इतिहास रचा था। विराट की कप्तानी में टेस्ट में टीम इंडिया ने कई कारनामे किए हैं।
IND VS WI:रोहित के चहेते खिलाड़ी पर लटकी तलवार, विंडीज दौरे पर नहीं चला बल्ला तो टीम से होगा बाहर