Samachar Nama
×

इस दिग्गज ने Rohit Sharma को वर्ल्ड क्रिकेट का टाइगर बताया, कहा- हिटमैन को बने रहना चाहिए कप्तान
 

rohit0010-1-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच गंवाने के बाद से रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं। यही नहीं रोहित शर्मा से कप्तानी छीने जाने तक की मांग की जा रही है।वैसे इन सब बातों के बीच ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज ने ब्रेट ली का समर्थन किया है और उन्हें कप्तान बनाए रखने की वकालत की है। कंगारू टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है ।

Ashes 2023, ENG VS AUS: स्टीव स्मिथ के साथ इंग्लैंड के फैंस ने की ये हरकत, खचाखच भरे स्टेडियम में हुआ ऐसा
 

rohit sharma india team asia cup  2022-1-1

ब्रेट ली ने रोहित शर्मा को वर्ल्ड क्रिकेट का टाइगर बताया है।दिग्गज ब्रेट ली ने कहा, रोहित शर्मा बहुत कूल और सुकून वाले हैं और वह पुल शॉट के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं जिस तरह से वह अटैक करते हैं और गेंदबाजों को नियंत्रित करते हैं वर्ल्ड क्रिकेट के टाइगर हैं।

IND vs WI: ऑटो ड्राइवर के बेटे की खुलेगी किस्मत, विंडीज दौरे पर मिलेगा डेब्यू का मौका 
 

ROHIT sharma0-1-111222

रोहित शर्मा बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए असफल साबित हुए हैं।उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने बहुत कम समय में आईसीसी की दो ट्रॉफी गंवाई हैं। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी 20 विश्व कप 2022 का खिताब और हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की ट्रॉफी गंवाई।

IND VS WI:रोहित के चहेते खिलाड़ी पर लटकी तलवार, विंडीज दौरे पर नहीं चला बल्ला तो टीम से होगा बाहर
 

rohit--1-1111111

वैसे आपको बता दें कि रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सफल खिलाड़ियों में होती है।हिटमैन रोहित शर्मा ने अब तक 50 टेस्ट, 243 वनडे और 148 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं ।टेस्ट में उन्होंने 45.22 की औसत से 3437 रन बनाए हैं, वनडे में 48.63 की औसत से 9825 और टी20 इंटरनेशनल में 31.32 की औसत और 139.24 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बना चुके हैं।हिटमैन रोहित शर्मा के आंकड़े तो शानदार ही हैं।

rohit--1-1111111

Share this story