×

शराब पीकर बल्लेबाजी करते हुए ठोका था तूफानी शतक, विराट कोहली भी इस दिग्गज को मानते हैं आदर्श
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स अपना 72 वां जन्मदिन आज मना रहे हैं। उनका जन्म 7 मार्च 1952 को हुआ था। विव रिचर्ड्स उन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, जिनके मुरीद सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक रहे हैं।विव रिचर्ड्स का 1971 से 1993 तक प्रोफेशनल करियर रहा ।

Ashwin के 100 वें टेस्ट की उपलब्धि पर राहुल द्रविड़ ने किया सैल्यूट, तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे
 

उन्होंने 1971 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से शुरुआत की और 1993 में आखिरी मैच खेला।इस बीच रिचर्ड्स ने डॉमेस्टिक से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से बढ़कर एक धमाकेदार पारियां खेलीं।विश्व कप 1979 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया और फिर काउंटी मैच में शराब के नशे में 130 रनों की यादगार पारी खेली।विव रिचर्ड्स ने खुद खुलासा किया था कि उन्होंने नशे में बैटिंग से धमाका किया था। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ने बताया कि एक बार काउंटी मैच से ठीक एक दिन पहले उन्होंने जरूरत से ज्यादा शराब पी ली थी।

 Ashwin का 100 वां टेस्ट बना यादगार, देखें कैसे भारतीय प्लेयर्स ने दिया गॉर्ड ऑफ ऑनर
 

उन्होंने ये सब दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम के साथ मिलकर किया।फिर विव रिचर्ड्स को ध्यान आया कि उन्हें अगले दिन मैच खेलना है।नशे में रिचर्ड्स बल्लेबाजी के लिए उतरे, जब वह पहली तीन गेंदें चूके तो गेंदबाज ने तंज मारा।

IND vs ENG 5th Test में कितने बजे होगा टॉस, जानिए कब-कहां और कैसे फ्री में देखें LIVE
 

इसके बाद रिचर्ड्स ने अगली ही गेंद पर ऐसा छक्का जड़ा कि गेंद मैदान के पास सीधे नदी में जाकर गिरी। विव रिचर्ड्स ने इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 130 रन ठोकने का काम किया।विव रिचर्ड्स ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 187 वनडे मैच खेलते हुए 6721 रन बनाए, जिसमें 11 शतक शामिल थे। 121 टेस्ट मैचों में 50 की औसत से 8540 रन बनाए, इस दौरान 24 शतक लगाए थे। उन्होंने टेस्ट में 32  और वनडे में 118 विकेट भी लिए।