Samachar Nama
×

Ashwin के 100 वें टेस्ट की उपलब्धि पर राहुल द्रविड़ ने किया सैल्यूट, तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तहत मैदान पर उतरते ही आर अश्विन ने इतिहास रचा है।अश्विन 100 वां टेस्ट मैच खेलने वाले 14 वें खिलाड़ी बने हैं। इस खास मौके के लिए अश्विन की पत्नी प्रीति और उनकी दोनों बेटियां भी स्टेडियम में मौजूद रहीं।भारतीय खिलाड़ी स्टेडियम में एक पंक्ति में खड़े हो गए। अश्विन की 100 वीं टेस्ट कैप को खास तरीके से पैक कर रखा गया था जैसे किसी मोमेंटो में रखा जाता है।

 Ashwin का 100 वां टेस्ट बना यादगार, देखें कैसे भारतीय प्लेयर्स ने दिया गॉर्ड ऑफ ऑनर
 

https://samacharnama.com/

इसके बाद उनकी पत्नी और बेटियों को बुलाया गया और वह अश्विन के करीब खड़े हुए। फिर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अश्विन के लिए कुछ शब्द कहे।उन्होंने दिग्गज स्पिनर की तारीफों के पुल बांधे।इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने अश्विन के लिए तालियां बजाने का काम किया। प्रीति भावुक नजर आईं ।सभी खिलाड़ियों ने गले मिलकर अश्विन को बधाई दी और इस दौरान खिलाड़ियों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

IND vs ENG 5th Test में कितने बजे होगा टॉस, जानिए कब-कहां और कैसे फ्री में देखें LIVE
 

https://samacharnama.com/

गौरतलब हो कि अश्विन के लिए यह सीरीज आसान नहीं रही है। राजकोट में सीरीज के तीसरे मैच के दौरान 500 विकेट पूरे करने के बाद अश्विन को अचानक घर लौटना पड़ा था। बीसीसीआई ने तब जानकारी देते हुए बताया था कि उन्हें कोई फैमिली इंमरजेंसी है। उनकी मां को बीमार बताए जाने की जानकारी मिली थी। अश्विन के 100 वें टेस्ट मैच पर उनकी पत्नी ने बयान दिया है। अश्विन के 100वें टेस्ट से पहले प्रीति ने मीडिया से बातचीत की है।

Ashwin के मुरीद हुए कप्तान Rohit Sharma, 100 वें टेस्ट से पहले जमकर की तारीफ
 

https://samacharnama.com/

उन्होंने बताया कि अश्विन की मां अचाकर से गिर गई थीं। इसके बाद परिवार को उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था। हालांकि, प्रीति ने अश्विन को कॉल करने की बजाय चेतेश्वर पुजारा को कॉल किया था, ताकि अश्विन को टेस्ट से बाहर निकालने का कोई उपाय सोच सकें। अश्विन थोड़े समय के लिए अपने परिवार के पास  गए थे और इसके बाद फिर से उन्होने टीम इंडिया को ज्वाइन किया।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags