IND vs ENG 5th Test में कितने बजे होगा टॉस, जानिए कब-कहां और कैसे फ्री में देखें LIVE
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से खेला जाना है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच गुरुवार 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है। मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।

वहीं मुकाबले में टॉस करीब आधे घंटे पहले यानी 9:00 बजे हो जाएगा।भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर हिंदी समेत तमाम भारतीय भाषाओं में देखा जा सकता है। साथ ही मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर कर सकते हैं। मुकाबले और सीरीज से जुड़े ताजा अपडेट आप हमारी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।

मौजूदा सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी क्योंकि उसे पहले ही मैच में हर का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में शानदार वापसी की। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 3-1 बढ़त हासिल की हुई है।

टीम इंडिया पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच जीतने का इरादा लेकर ही मैदान पर उतरेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम हर हाल में वापसी करना चाहेगी। लगातार तीन मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड की साख दांव पर है। ऐसे में पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच के तहत इंग्लैंड को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगीी
।

