Virat Kohli फिर बल्ले से हुए नाकाम, 3 साल से टेस्ट क्रिकेट में है बुरा हाल, देखें आंकड़े
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट के तहत खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।इंदौर टेस्ट मैच की पहली पारी में वह 22 रन ही बना सके। पिछले तीन साल से टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं । पिछले इन सालों के आंकडे़ देखकर हैरानी हो रही है।बता दें कि साल 2020 से लेकर अब तक विराट कोहली 23 टेस्ट मैच खेल चुके हैं , लेकिन वह केवल 1015 रन ही जोड़ सके हैं।
IND vs AUS:इंदौर की मुश्किल पिच पर बल्ले से छाए उमेश यादव, जो नहीं कर पाए रोहित-विराट वो कर दिखाया
पिछले 38 महीनों में विराट कोहली ने इन 23 टेस्ट मैचों की 40 पारियां खेली।इनमें दो बार वह नाबाद लौटे ।इन 40 पारियों में वह केवल 26.71 की बल्लेबाजी औसत से रन बना पाए। इन 40 पारियों में वह एक भी शतक नहीं जड़ सके । इस दौरान विराट कोहली बस 6 अर्धशतक ही जड़ सके।
Indore Test में Team India का बुरा हाल देख भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर दिया ये रिएक्शन
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के तहत विराट कोहली लय में नहीं दिख रहे हैं। सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के तहत भी उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकल सकी ।विराट कोहली का मौजूदा सीरीज में हाईस्कोर 44 रन का रहा है।
IND vs AUS 3rd Test Live: भारत की पहली पारी 109 रनों पर ढेर, मैथ्यू कुहनेमन ने झटके 5 विकेट
इंदौर टेस्ट मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले खेलने वाली भारतीय टीम की पहली पारी 109 रनों पर जाकर ढेर हो गई। भारत की पारी में ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं। विराट कोहली ने ही सबसे ज्यादा रन बनाने का काम किया। मैच की पहली पारी के तहत विराट कोहली बल्ले से भले कमाल नहीं कर सके , लेकिन उनके पास दूसरी पारी के तहत कमाल करने का मौका रहने वाला है।