×

VIDEO क्रिकेट इतिहास में हुआ बड़ा अजूबा, क्लीन बोल्ड होने के बावजूद बल्लेबाज रहा नॉटआउट
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। क्रिकेट   इतिहास  में एक  बड़ा अजूबा देखने को मिला है, जहां   क्लीन बोल्ड होने  के बावजूद बल्लेबाज नॉटआउट रहा । बता दें कि  ऑस्ट्रेलिया में जारी  महिलाओं की  नेशनल क्रिकेट लीग में क्लींसलैंड और तस्मानिया  के बीच हुए मैच में बेलिंडा  वाकारेवा  की गेंद पर जॉर्जिया वोल क्लीन बोल्ड हो गईं, लेकिन फिर भी वह नॉटआउट रहीं।

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका में क्यों रनों की बरसात करेंगे Virat Kohli, पूर्व बल्लेबाज ने बताई वजह
 


गेंद  न तो नो  बॉल रही  और न ही डेड बॉल इसके बावजूद  बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया गया। क्वींसलैंड की पारी का  14वां ओवर चला रहा  था। ये ओवर तस्मानियाआई गेंदबाज वाकारेवा डाल रही थीं। इस ओवर  की पहली गेंद पर उन्होंने कोई रन नहीं दिया। दूसरी गेंद पर सिंगल दिया और जॉर्जिया वॉल  नॉन-स्ट्राइकर  से स्ट्राइकर एंड पर आईं।

Ashes Series एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत, इंग्लैंड को  275 रनों से हराया 

तीसरी गेंद पर फिर कोई रन नहीं आया। वहीं तस्मानियाई गेंदबाज  की चौथी गेंद सीधा विकेटकीपर के  दस्तानों  में गई ,लेकिन उससे पहले वॉल  की गिल्लियां बिखेरती हुई गईं। जॉर्जिया वॉल आउट थीं, पर तस्मानिया की ओर से आउट को लेकर को अपील नहीं हुई। बता दें कि क्रिकेट  नियम की माने  तो जब तक  फील्डिंग  करने  वाली टीम  या गेंदबाज अपील नहीं करता है,

पाकिस्तान के इस दिग्गज ने चुनी बेस्ट T20 टीम, रोहित-कोहली को कर दिया बाहर

तब  तक अंपायर बल्लेबाज  को आउट नहीं दे सकता ।  यहां भी ऐसा ही कुछ हुआ। क्वीसलैंड की पारी के 14 वें  ओवर  में वाकारेवा   की गेंद पर  जॉर्जिया ने सीधे  बल्ले से शॉट  खेला,लेकिन वह बैट को गेंद से कनेक्ट नहीं कर सकी थीं। कमेंटेटरों को भी यह लगा कि विकेटकीपर के दस्तानों से कारण बेल्स  गिरी  थीं, लेकिन असल में जॉर्जिया बोल्ड बोल्ड थी।