×

IND vs NZ 2nd Test मैच में हुआ टॉस, मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया ने उतारी ये Playing 11
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत  और न्यूजीलैंड  दूसरे और  आखिरी टेस्ट मैच के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने -सामने हैं। मुकाबला  बारिश  की वजह से  समय पर शुरु नहीं हो पाया है।  वैसे तो मैच में  सुबह 9  बजे टॉस होना था लेकिन पिच   गीला होने की वजह से टॉस में देरी हुई ।

IND vs NZ 2nd Test  मुंबई टेस्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, इतने बजे शुरू होगा मैच
 

इसके बाद  दो  बार    मैदान का निरीक्षण किया गया  और अंत में फैसला लिया गया है कि मैच   में  टॉस  11.30 बजे होगा और मुकाबला दोपहर  12 बजे से  शुरु  होगा। बता दें कि ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस  हो चुका था, जहां  भारत ने   टॉस  जीतकर पहले  बल्लेबाजी करना चुना है। बता दें कि मुंबई टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम संकट में हैं क्योंकि उसे    तीन बड़े झटके लगे हैं।

IND vs NZ, 2nd Test मुंबई टेस्ट से Kane Williamson हुए बाहर , सामने आई बड़ी वजह
 

 भारतीय टीम के  उपकप्तान अजिंक्य रहाणे,  ऑलराउंडर रविंद्र  जडेजा और  तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा  चोट की वजह से आखिरी टेस्ट  से बाहर हो गए हैं। रहाणे को हैमस्ट्रिंग इंजरी है, जबकि जडेजा को कंधे में दर्द है। इसके अलावा इशांत शर्मा की उंगली डिसलोकेट हो गई है।कीवी टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन भी चोट की वजह से मुंबई टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं।

IND VS NZ टीम इंडिया को एक साथ लगे कई झटके, ये 3 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर

बता  दें कि  न्यूजीलैंड की कप्तान दूसरे और आखिरी टेस्ट  मैच में  टॉम लैंथम कर रहे हैं। इस मुकाबले से   विराट  कोहली की वापसी हो रही है जो   टी 20 विश्व कप के बाद से छुट्टी पर चल रहे  थे। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था और उस मैच  का  विराट कोहली हिस्सा नहीं थे । मैच तब टीम कमान रहाणे के हाथों में थी।

भारत (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (w), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (c), विल यंग, डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (w), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल