×

आज होगा  Virat Kohli की T20 कप्तानी का अंत , ये तीन खिलाड़ी बन सकते हैं Team India के अगले कप्तान
 

 


 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप  2021 में टीम इंडिया  सेमीफाइनल से बाहर हो गई । साथ ही  अब उसका टूर्नामेंट से सफर खत्म हो गया है। विराट कोहली  पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि वह टी 20विश्व कप के बाद भारत की टी 20 कप्तानी छोड़ देंगे।  भारत टी 20विश्व कप में रविवार को  नामीबिया के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच खेलने उतरेगी।  विराट कोहली के लिए बतौर टी 20 कप्तान आखिरी मैच होगा। विराट कोहली की टी 20 कप्तानी का आज  अंत हो जाएगा। ऐसे में सवाल बना हुआ है कि विराट के बाद  अगला टी 20 कप्तान कौन होगा। हम तीन नाम बता रहे हैं जो विराट कोहली के बाद    भारतीय टी 20 टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं।

T20 World Cup बतौर मेंटोर पहले ही टूर्नामेंट में असफल हुए MS Dhoni, क्या अब आगे भी मिलेगा मौका
 

 रोहित शर्मा - विराट कोहली के बाद भारत के अगले टी 20 कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार रोहित शर्मा हैं ।  रोहित विराट की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर चुके हैं। यही नहीं रोहित  ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को अब तक  पांच बार    आईपीएल में चैंपियन बनाया है।

T20 World Cup  लगातार 5  जीत के बाद पाक कप्तान Babar Azam ने बताया अपनी टीम की सफलता का मंत्र
 


ऋषभ पंत - विराट कोहली के बाद  विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत  भी  भारत की टी 20 कप्तान बनने के बड़े दावेदार हैं । ऋषभ पंत के पास एक स्मार्ट दिमाग है और   उनमें कप्तान  बनने के सारे गुण हैं।  आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं।

T20 World Cup इन  चार टीमों के बीच Semi-Final में होंगी भिड़ंत, जानिए पूरा Schedule 
 


केएल राहुल -  पिछले कुछ समय में टीम इंडिया में अहम जगह बनाने वाले केएल राहुल को भी विराट  कोहली के बाद  अगला टी 20 कप्तान बनाया जा सकता है। आईपीएल में केएल राहुल पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं।