Suryakumar Yadav के शॉट के कायल हुए ये दिग्गज, बड़ा बयान देकर मचाया तहलका
क्रिकेट न्यूज़ ड़ेस्क। सूर्यकुमार यादव की काफी देरी से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री हुई है।लेकिन इस धाकड़ खिलाड़ी ने कम समय में अपनी छाप छोड़ने का काम किया। सूर्यकुमार यादव को मिस्टर 360 बल्लेबाज माना जाता है।उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डीविलियर्स से होती है। हालांकि आपको जानकार हैरानी होगी कि दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डीविलियर्स खुद सूर्यकुमार यादव के कायल हैं।
IND vs PAK : अहमदाबाद में होगी भारत -पाक के बीच जंग, महामुकाबले से पहले रोचक आंकड़े आए सामने
दिग्गज ने सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की है। सूर्यकुमार यादव के असाधारण शॉट सिलेक्शन के दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डीविलियर्स भी कायल हैं। दिग्गज ने सूर्यकुमार के जमकर कसीदे पढ़े हैं और हैरतअंगेज खुलासा किया है। एबी डीविलियर्स ने बात करते हुए कहा कि, सूर्या कई बार ऐसे शॉट लगाते हैं तो उन्होंने कभी नहीं मारे । बता दें कि डीविलियर्स को भी मिस्टर 360 प्लेयर कहा जाता था ।
Team India को जल्द मिलने वाला नया हेड कोच, अचानक बड़ी जानकारी आई सामने
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 2014 से 2018 तक क्रिकेट खेली है।आईपीएल में आरसीबी के लिए कई सीजन में उन्होंने जलवा दिखाया। डीविलियर्स ने कहा, सूर्यकुमार यादव के पास ऐसे शॉट हैं जो मैंने अपने करियर में कभी अटेम्प्ट ही नहीं किए थे।
IND vs WI: 29 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी, विरोधी टीम के उड़ाएगा होश
जब सूर्या फुल प्लो में होते हैं तो उन्हें बल्लेबाजी करते देखना एक सुखद एक्सपीरियंस हैं।एबी डीविलियर्स का यह भी कहना रहा कि सूर्यकुमार यादव के पास अपनी पारी में सहजता से गियर बदलने की क्षमता है जो उन्हें एक बेहतरीन बल्लेबाज बनाती है।टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, इस दौरे का हिस्सा सूर्यकुमार यादव भी बनेंगे। सूर्यकुमार यादव को विंडीज दौरे के लिए वनडेटीम में जगह मिली है।