Samachar Nama
×

IND vs PAK : अहमदाबाद में होगी भारत -पाक के बीच जंग, महामुकाबले से पहले रोचक आंकड़े आए सामने 

IND VS PAK1--1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने -सामने होंगी। दुनिया के इस सबसे बड़े मैदान पर दोनों टीमों के बीच रोचक जंग होने वाली है। अहमदाबाद के इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 32 हजार के आसपास है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि टीम इंडिया ने यहां सबसे बड़ा स्कोर बनाया है वो भी पाकिस्तान के खिलाफ ।

Team India को जल्द मिलने वाला नया हेड कोच, अचानक बड़ी जानकारी आई सामने 



PAK vs ENG Final Mohammad Rizwan T20 WC 2022----1-1111111111111111111

हालांकि तब इस मैदान का नाम  मोटेरा स्टेडियम हुआ करता था। अहमदाबाद में अब तक  वनडे में जो स्कोर है, वो साल 2010 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 365 रन जड़ दिए थे ।वहीं टीम इंडिया ने साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट पर 315 रन ठोक दिए थे।

IND vs WI: 29 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी, विरोधी टीम के उड़ाएगा होश

IND vs PAK1333

बता दें कि भारत का इस स्टेडियम में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है । यहां के आंकड़े पर गौर करें तो टीम इंडिया ने 18 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से दस में जीत मिली है।वहीं आठ में हार का सामना करना पड़ा है। 

ENG vs AUS: लगातार दो मैच हारने के बाद भी कप्तान बेन स्टोक्स के हौसले बुलंद, कहा -ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान की तरह हराएंगे

ind vs nz,india vs new zealand,ind vs nz live,ind vs nz odi,ind vs nz 1st odi,nz vs ind,ind vs nz live match,ind vs nz 2023,ind vs nz highlights,ind vs nz 1st odi 2023,ind vs sl,nz vs ind live,ind vs nz 1st odi live,ind vs nz dream11,ind vs nz odi highlights today,ind vs nz odi series,new zealand vs india,ind vs nz dream11 team,ind vs nz dream11 today,#pak vs nz,live ind vs nz live score,ind vs nz live match today,india vs new zealand live

गौरतलब हो कि साल 2015 में जब पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी तब भारतीय टीम की कप्तानी सौरव गांगुली के पास थी । टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 315 रन बनाए थे।इसमें सचिन तेंदुलकर 130 गेंद पर 123 रन की शानदार पारी खेली थी। बाकी  कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका था।इसके जवाब में पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया था।

PAK--1

Share this story