Samachar Nama
×

IND vs WI: 29 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी, विरोधी टीम के उड़ाएगा होश
 

mukesh kumar--13331111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा। विंडीज दौरे पर होने वाली इस टेस्ट सीरीज के तहत 29 साल के एक धाकड़ खिलाड़ी को डेब्यू का मौका मिल सकता है। बता दें कि इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में जगह बनाई है। जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार हैं।

ENG vs AUS: लगातार दो मैच हारने के बाद भी कप्तान बेन स्टोक्स के हौसले बुलंद, कहा -ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान की तरह हराएंगे
 

"mukesh kumar--111" "mukesh kumar--13331111111111" "mukesh kumar--13331111111" "mukesh kumar--1333"

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मुकेश कुमार को डेब्यू का मौका मिल सकता है। मुकेश कुमार के लिए क्रिकेटर बनने का सफर चुनौतीपूर्ण रहा है। बिहार के गोपालगंज से मुकेश कुमार आते हैं। उनके पिता ऑटो ड्राइवर थे।

IND VS WI सीरीज के मैच HotStar या SonyLiv पर नहीं देख पाएंगे, जानिए तो फिर किस चैनल पर होगा लाइव टेलिकास्ट
 

"mukesh kumar--111" "mukesh kumar--13331111111111" "mukesh kumar--13331111111" "mukesh kumar--1333"

मुकेश कुमार का घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन ही रहा है। अभी तक उन्होंने 39 प्रथंम श्रेणी मैचों में 149 विकेट लिए हैं ।लिस्ट ए में उनके नाम 24 मैचों में 26 विकेट चटकाए हैं। मुकेश कुमार पिछले साल बांग्लादेश ए के खिलाफ खेली गई सीरीज में इंडिया ए के लिए खेले थे, उस सीरीज में उन्होंने 2 मैचों में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए थे।

"mukesh kumar--111" "mukesh kumar--1333"

इस साल उनके आईपीएल में खेलने का मौका मिला था।इस साल ही मुकेश कुमार को आईपीएल में खेलने का मौका मिला था। बता दें कि मुकेश कुमार आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे।मुकेश कुमार को प्रतिभावान गेंदबाज माना जाता है ।अगर उन्हें टीम इंडिया के लिए मौका मिलता है तो वह अपना प्रभाव छोड़ते नजर आ सकते हैं।

"mukesh kumar--111" "mukesh kumar--1333"

Guru Purnima 2023:सचिन तेंदुलकर ने कुछ इस अंदाज में गुरु को किया याद, खास पोस्ट की शेयर
 

Share this story