Guru Purnima 2023:सचिन तेंदुलकर ने कुछ इस अंदाज में गुरु को किया याद, खास पोस्ट की शेयर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अपने गुरु को याद करते हुए नजर आए हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने कोच रमाकांत अचरेकर को याद करते हुए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर की। सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में सचिन तेंदुलकर के अलावा रामनाथ पारकर, बलविंदर सिंह संधू, लालचंद राजपूत, चंन्द्रकांत पंडित, प्रवीण आमरे, विनोद कांबली, पारस महाम्ब्रे, अजीत अगरकर, समीर दिघे, संजय बांगर और रमेश पवार नजर आ रहे हैं।
Team India से जुड़ा सबसे घातक खिलाड़ी, टेस्ट सीरीज में विंडीज के लिए बनेगा काल
ये सभी वे खिलाड़ी हैं जो कोच रमाकांत अचरेकर के शिष्य रहे।फोटो शेयर करने के साथ ही सचिन तेंदुलकर ने कैप्शन में लिखा है कि कोई क्लास क्लासरूम के कारण अलग नहीं होता है, बल्कि उस क्लास के शिक्षक अलग बनाते हैं।
World Cup 2023 में खेलने क्या Dinesh Karthik हैं दावेदार, धाकड़ खिलाड़ी ने खुद दिया ये जवाब
साथ ही सचिन ने लिखा, हम सब लोग अचरेकर सर के महान क्रिकेट स्कूल के छात्र हैं।मैं खुद को काफी भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे अचरेकर सर जैसे निस्वार्थ इंसान से क्रिकेट सीखने का मौका मिला। आप सब लोगों को गुरू पूर्णिमा की बधाई।
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं ।इस पोस्ट को तकरीबन 2 घंटे में 8 हजार से ज्याद लाइक्स मिल चुके हैं। गौरतलब हो कि सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में होती है। हम सभी जानते हैं कि सचिन के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे 100 शतक लगाने का महारिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 51 शतक और वनडे में 49 शतक जड़े थे।
"It's the teacher that makes the difference, not the classroom." –Michael Morpurgo.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 3, 2023
We were all part of Achrekar Sir’s great school of cricket and I feel most fortunate that I could learn the game from a selfless person like him.
Happy Guru Purnima!#GuruPurnima pic.twitter.com/1Nz2XxvQk7