×

Team India का दूसरा Hardik Pandya बनना चाहता है यह धाकड़ खिलाड़ी, जानिए आखिर क्यों
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  हार्दिक पांड़या टीम इंडिया के अब सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं।एक वक्त ऐसा भी रहा , जब  उन्होंने अपनी फॉर्म और फिटनेस को लेकर संघर्ष किया। हार्दिक पांड्या ने अपने खेल और फिटनेस सुधार करके भारतीय टीम में जगह स्थाई की है।वहीं उनके हाथों में अब भारत की टी 20 कप्तानी भी है । वैसे अब एक खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के नक्शेकदम पर चलकर टीम इंडिया में जगह पक्की करना चाहता है।

Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी बनेगा भारत का ODI कप्तान, सामने आया चौंकाने वाला नाम
 

बता दें कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दीपक चाहर हैं। दीपक चाहर भी एक अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन वह अपनी चोटों की वजह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं।इन दिनों भी वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन जल्द उनकी वापसी होने की उम्मीद की जा रही है।आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले दीपक चाहर का मानना हैकि उनके पास भी हार्दिक पांड्या जैसी स्किल्स हैं। दीपक चाहर ने कहा कि, प्रोसेस काफी आसान है ।

IND vs AUS: पैट कमिंस को कप्तानी सें हटाना चाहते है ये दिग्गज, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी 
 

मैं जब भारत के लिए नहीं खेलता था तब भी मैं इसी प्रोसेस को फॉलो करता था और यह अब भी बदला नहीं है। जब मैं अपनी स्टेट टीम के लिए संघर्ष कर रहा था तब मैं अपने टीम के साथियों को कहा करता था कि एक दिन मैं भारत के लिए खेलूंगा, तो वो लोग मुझ पर हंसते थे।साथ ही कहा कि, मैंने तब भी अपने-आप पर विश्वास रखा कि अगर मैं 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के साथ गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा पाया और अगर मैं थोड़ी बहुत बल्लेबाजी कर पाया तो भारतीय टीम में मेरी जगह जरूर बनेगी। दीपक चाहर ने कहा कि वह अभी भी ऐसा कुछ सोचते हैं।

इंदौर टेस्ट में Steve Smith के हाथों में होगी AUS की कप्तानी, जानिए कैसा उनका बतौर कप्तान रिकॉर्ड
 

आगे उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या को देखिए, वह ये तीनों चीज बखूबी कर सकते हैं। इस वजह से अभी से लेकर अगले 1-2 साल तक उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है।दीपक चाहर  ने हार्दिक पांड्या को नंबर 1 ऑलराउंडर बताया है।साथ ही दीपक चाहर का कहना रहा कि  हार्दिक पांड्या की तरह कोई भी ऐसा करता है तो नंबर 1 ऑलराउंडर बन सकता है।