Samachar Nama
×

इंदौर टेस्ट में Steve Smith के हाथों में होगी AUS की कप्तानी, जानिए कैसा उनका बतौर कप्तान रिकॉर्ड
 

ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान Pat Cummins, एशेज सीरीज से पहले Steve Smith बने उपकप्तान

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बीच कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा।नियमित कप्तान पैट कमिंस  तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए। पैट कमिंस निजी कारणों के चलते भारत दौरे को बीच में छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे।अब उनकी तीसरे टेस्ट मैच के लिए वापसी नहीं होने वाली है।इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ के हाथों में कंगारू टीम की कप्तानी रहने वाली है।  

Joe Root के बल्ले से 8 महीने बाद आया टेस्ट शतक, महान खिलाड़ी के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी  
 

Happy Birthday Steve Smith:  जानिए कैसे लेग स्पिनर से दुनिया के महान बल्लेबाज बन गए स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने लंबे वक्त तक ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है, उनके पासक नेतृत्व करने का अनुभव है, वो तो बॉल टेंपरिंग में फंसने की वजह से अपनी कप्तानी गंवा बैठे थे। लेकिन स्टीव स्मिथ के पास एक बार फिर अपनी कप्तानी का जलवा दिखाने का मौका है। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया करो या मरो की स्थिति में है क्योंकि पहले दो टेस्ट मैच गंवा चुकी ।

Women's T20 WC 2023: सेमीफाइनल में हार के बाद मैच प्रेजेंटेशन में क्यों काला चश्मा पहनकर आईं हरमनप्रीत कौर, कप्तान ने खुद बताई वजह
 

steve smith batting,

अब स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ही कुछ चमत्कार की उम्मीद करने वाली है । बतौर कप्तान स्टीव स्मिथ के  आंकड़ों की बात करें तो वह शानदार हैं। स्टीव स्मिथ 2014 से 2018 तक कंगारू टीम के टेस्ट कप्तान रहे हैं।इसके बाद उन्होंने कई मौकों पर टीम की अगुवाई की ।

Ashwin इस महारिकॉर्ड पर कब्जा जमाकर मचाएंगे तहलका, इंदौर टेस्ट में रचेंगे इतिहास

steve smith lost his cool as soon as he was run out lashed out at usman khawaja111

स्टीव स्मिथ 36 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं।इन मैचों में से उन्होंने  भारत को 20 में जीत दिलाई है।वहीं उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को10 मुकाबलों में हार का भी सामना करना पड़ा है। छह मैच ड्रॉ रहे हैं, एक तरह से ओवर ऑल आंकड़े उनके बेहतर ही कहे जा सकते हैं। पिछले यानि 2017 के भारत दौरे पर कंगारू टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ के हाथों में ही थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज तो गंवाई थी लेकिन पुणे टेस्ट स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली टीम ने 333 रनों से जीता था।

Steven Smith Test

Share this story