IND vs AUS: पैट कमिंस को कप्तानी सें हटाना चाहते है ये दिग्गज, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया की टीम का भारत दौरे पर बुरा हाल देखने को मिल रहा है। कंगारू टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दो मैच गंवा चुकी और अब उसकी सीरीज जीतने की संभावनाएं खत्म हो गई हैं। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच गंवाने के बाद निजी कारणों के चलते स्वदेश लौट चुके हैं। वह तीसरे टेस्ट मैच के लिए भी टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
इंदौर टेस्ट में Steve Smith के हाथों में होगी AUS की कप्तानी, जानिए कैसा उनका बतौर कप्तान रिकॉर्ड

उनकी जगह स्टीव स्मिथ के हाथों में टीम का नेतृत्व रहने वाला है।भारत दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद कंगारू कप्तान पैट कमिंस की आलोचना हो रही है , दिग्गज खिलाड़ी उन पर निशाना साध रहे हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर ईयान हीली ने पैट कमिंस को कप्तानी से हटाए जाने की तक सलाह दी है।दिग्गज ईयान हीली ने कहा कि, मैं नहीं चाहता कि वह (पैट कमिंस) कप्तानी का इतना बोझ लेकर चलें। मैं उन्हें एक गेंदबाज के तौर पर देखना चाहूंगा।
Joe Root के बल्ले से 8 महीने बाद आया टेस्ट शतक, महान खिलाड़ी के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

अभी उन्हें लंबा क्रिकेट खेलना है। कप्तानी का बोझ उनके खेल को प्रभावित करेगा । उन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान अब तक अच्छा किया है लेकिन अब उन्हें शॉर्ट फॉर्मेट का भी कप्तान बना दिया गया है।
Ashwin इस महारिकॉर्ड पर कब्जा जमाकर मचाएंगे तहलका, इंदौर टेस्ट में रचेंगे इतिहास

साथ ही उन्होंने कहा कि, दूसरी ओर वह अपनी पारिवारिक समस्याओं में भी व्यस्त है।तो इसलिए मैं चाहता हूं कि वह एक गेंदबाज के तौर पर ही अपना करियर खत्म करें और कप्तानी की जिम्मेदारी किसी अन्य खिलाड़ी को मिले ।ईयान हीली ने यह भी बताया है कि वह पैट कमिंस की जगह किसे कप्तान बनता हुआ देखना चाहते हैं। उन्होंने सभी को चौंकाते हुए स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड का नाम लिया।


