×

Ashes Series में ये स्टार होगा AUS का नया विकेटकीपर,  Tim Paine की लेगा जगह 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।   सेक्सटिंग मामला उजागर होने के बाद टिम पेन को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट की कप्तानी छोड़नी पड़ी । साथ ही उन्होंने क्रिकेट से  भी ब्रेक लिया है। टिम  पेन की जगह  ऑस्ट्रेलिया का नया टेस्ट कप्तान   पैट कमिंस को बना दिया गया है जो  एशेज सीरीज में कंगारू टीम का नेतृत्व करेंगे।

 Big Breaking IPL 2022 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने किसी  भी खिलाड़ी को नहीं किया रिटेन

वहीं   एशेज  सीरीज के लिए नए  विकेटकीपर की घोषणा कर दी गई है जो टिम पेन की जगह लेगा। कंगारू  टीम के चयनकर्ताओं ने   गाबा में  होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए   विकेटकीपर के रूप में एलेक्स कैरी के नाम की   घोषणा की  है  वह  टीम में टिम पेन की जगह लेंगे । एलेक्स कैरी इससे पहले  सीमित प्रारूप में कंगारू टीम के लिए जलवा दिखा चुके हैं ।

IPL 2022 Retention गौतम गंभीर ने CSK के चुने ये 4 खिलाड़ी, धोनी को ही किया बाहर
 

 वह  सीमित प्रारूप के तहत ऑस्ट्रेलिया के लिए चार साल से खेल रहे हैं । ऐसे  में उनके पास काफी  अनुभव है। टेस्ट टीम में टिम पेन की जगह  लेने के लिए    कैरी  की प्रतिस्पर्धा बोल्टर जिमी और जाश इंग्लिश  से थी, आखिरी में एलेक्स कैरी    बाजी मारने में सफल रहे।

खत्म होने वाला था Team India के इस  खलाड़ी का करियर, फिर ऐसे की वापसी 
 

एलेक्स कैरी के अब तक के करियर की बात की जाए तो उन्होंने  45 वनडे मैच खेले हैं जिसमें  51 कैच और  6 स्टंप किए हैं। वहीं इस प्रारूप के तहत बल्ले से जलवा दिखाते हुए 36.45 की औसत से  1203 रन बनाए हैं। वनडे  में  उन्होंने   एक शतक और   5 अर्धशतक  भी जड़े हैं।   इसके अलावा 38 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 233 रन बनाए हैं और उनका हाई स्कोर नाबाद 37 रन  रहा है । इस प्रारूप के तहत उन्होंने 19  कैच लिए और  9स्टंप किए हैं।