×

Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी बनेगा भारत का ODI कप्तान, सामने आया चौंकाने वाला नाम
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। हिटमैन रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत इस साल वनडे विश्व कप खेलने वाली है। हिटमैन के ऊपर बतौर कप्तान टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी। रोहित की कप्तानी में पिछले साल भारत टी 20 विश्व कप नहीं जीत पाई थी।इस टूर्नामेंट के बाद ही रोहित शर्मा ने टी 20 कप्तानी को गंवाने का काम किया।उनकी जगह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है।

IND vs AUS: पैट कमिंस को कप्तानी सें हटाना चाहते है ये दिग्गज, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी 

अब अगर वनडे विश्व कप 2023 के तहत रोहित शर्मा टीम इंडिया को चैंपियन नहीं बना पाते हैं तो उनकी वनडे कप्तानी भी चली जाएगी है। रोहित शर्मा के बाद वनडे कप्तान बनने का बड़ा दावेदार जो नाम आता है वो हार्दिक पांड्या का ही है। हार्दिक पांड्या ने बतौर टी20 कप्तान खुद को साबित किया है।

इंदौर टेस्ट में Steve Smith के हाथों में होगी AUS की कप्तानी, जानिए कैसा उनका बतौर कप्तान रिकॉर्ड

ऐसे में वह आसानी से वनडे की कप्तानी संभाल सकते हैं। हार्दिक पांड्या एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और शानदार नेतृत्व से प्रभावित कर रहे हैं। यही नहीं हार्दिक पांड्या लंबे वक्त तक भारत के लिए कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।साथ ही आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पूर्व कप्तान और महेंद्र सिंह धोनी की भी झलक नजर आती है ।

Joe Root के बल्ले से 8 महीने बाद आया टेस्ट शतक, महान खिलाड़ी के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी  

हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के दौरान बहुत ही संयम से खेलते हैं। वहीं वह लगातार 150 किमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी भी कर सकते हैं।एक ऑलराउंडर का कप्तान होना टीम इंडिया के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। हार्दिक पांड्या  से पहले कपिल देव भी  एक ऑलराउंडर थे, जहां टीम इंडिया का नेतृत्व किया था।हार्दिक पांड्या को वनडे की कप्तानी मिलती है या नहीं , यह तो देखने वाली बात रहती है।