×

Team India से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी पर मेगा ऑक्शन में हुई पैसों की बरसात, एक या दो नहीं इतने करोड़ में बिका
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर चल रहे एक दिग्गज गेंदबाज पर आईपीएल मेगा ऑक्शन में जमकर पैसों की बरसात हुई है। बता दें कि टीम इंडिया का यह खिलाड़ी एक या दो करोड़ में नहीं बल्कि 10 करोड़ से ज्यादा में बिका है। बता दें कि जिस खिलाड़ी की हम यहां बात कर रहे हैं, वो अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं।

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर Team India ने बनाया महारिकॉर्ड, 47 साल बाद किया ये कमाल, विश्व क्रिकेट में मची खलबली
 

पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार खेले थे। लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था। अब मेगा ऑक्शन में भुवनेश्वर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 10.75 करोड़ रुपए अपने पर्स से खर्च करने के साथ उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया।

 IPL 2025 Mega Auction Live दूसरे दिन इन खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा, सामने आई पूरी लिस्ट, देखें यहां
 

भुवनेश्वर कुमार भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हों, लेकिन उनकी गिनती आईपीएल के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है। ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले भुवनेश्वर कुमार पर बोली लगाई थी। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स भी इसमें शामिल हुई और दोनों ने बोली को 10 करोड़ पहुंचाने का काम किया। फिर आरसीबी  टीम की एंट्री हुई और उसने बोली को 10.75 करोड़ तक पहुंचकर खिलाड़ी अपने नाम किया।

IND vs AUS पर्थ टेस्ट में किसे मिला 'मैन ऑफ द मैच', ये तीन खिलाड़ी थे दावेदार 
 

भुवी आईपीएल के सफल गेंदबाज हैं। वह पर्पल कैप भी जीत चुके हैं। आईपीएल में उन्होंने 176 मैचों में खेलते हुए  27.23 की औसत के साथ 181 विकेट लिए हैं, जिसमें वह दो बार पांच विकेट भी ले चुके हैं। इस दौरान भुवनेश्वर कुमार का इकोनॉमी रेट 7.56 का रहा है।आरसीबी अपने पहले खिताब की तलाश कर रही है और ऐसे में भुवनेश्वर कुमार उसे चैंपियन भी बना सकते हैं।