T20 World Cup में भारत के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ ये खिलाड़ी, अब खत्म होगा करियर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम का फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला । टीम इंडिया टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई । भारतीय टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद खिलाड़ियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी ऐसा रहा है जो विलेन साबित हुआ । टी 20 विश्व कप 2021 में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े विलेन बने।
T20 World Cup 2021 के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगा भारत, ऐसा है पूरा शेड्यूल
हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस से जूझते नजर आए। साथ ही वह गेंद और बल्ले से इस टूर्नामेंट में बड़ा कमाल नहीं कर सके। हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की ओर से पर्याप्त मौके दिए गए हैं लेकिन वह अपने आपको साबित करने में सफल नहीं हुए।ऐसे में अब माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या का टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है ।
T20 World Cup से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद Virat Kohli को पाकिस्तानियों ने ट्रोल किया
हार्दिक पांड्या के करियर पर संकट के बादल हैं। माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या लंबे वक्त के लिए टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं । हार्दिक पांड्या का अंतर्राष्ट्रीय करियर ही खत्म हो सकता है। बता दें कि टी 20 विश्व कप के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
T20 WC के बाद सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम, NZ के खिलाफ सीरीज में ऐसी होगी Team India
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज से हार्दिक पांड्या को ड्रृॉप किया जा सकता है। हार्दिक पांड्या की जगह किसी और युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है । चयनकर्ताओं को अब हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट की तलाश में जुटना होगा। हार्दिक पांड्या की जगह कौन भारतीय टीम में ले पाता यह भी देखना दिलचस्प होगा।