Hardik Pandya का बैक अप बन सकता है ये खिलाड़ी, VVS Laxman ने बताया नाम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। फिटनेस और खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए मौका नहीं दिया है। दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने हाल ही में उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो हार्दिक पांड्या का बैकअप हो सकता है।
IND VS NZ Rohit Sharma छोड़ेंगे टीम इंडिया की कमान, इसे मिल सकती है कप्तानी
वीवीएस की नजर में वेंकटेश अय्यर हार्दिक का बैकअप हो सकते हैं ।बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गई भारत की 16 सदस्यीय टीम में वेंकटेश अय्यर को मौका दिया गया है।इसके अलावा कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम में हुए इन बदलावों का स्वागत किया है।
PAK vs AUS T20 World Cup 2021 पाकिस्तान का टूटेगा खिताबी सपना, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिलना तय
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि मैं चाहता हूं कि अय्यर जैसा बल्लेबाज अपनी पोजीशन से बाहर बल्लेबाजी करे । भारत को इस टीम में पांच ओपनर मिले हैं और आप जानते हैं की ईशान किसन , केएल राहुल और रोहित शर्मा इस जगह के लिए सबसे आगे हैं। इसलिए वेंकटेश अय्यर को टीम में फिट होने की जरूरत है लेकिन टॉप ऑर्डर में नहीं हैं।
वो पांचवें नंबर पर और छठे नंबर पर बल्लबाजी करें और कुछ ओवर या इससे अधिक गेंदबाजी भी करें । वो हार्दिक पांड्या का बैकअप हो सकते हैं। वीवीएस का मानना है कि आप वेंकटेश अय्यर को यूटिलिटी ऑलराउंडर के रूप में विकसित कर सकते हैं। बता दें कि वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में यूएई की पिचों पर गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते नजर आए थे। इसके बाद ही उन्हें भारतीय टीम में चुना गया है।