IND VS SL T20 के बाद वनडे टीम से भी ड्रॉप हो गया ये खिलाड़ी, क्या खत्म हो गया करियर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज के बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। 2 अगस्त से शुरु होने वाली वनडे सीरीज के लिए मंगलवार, 30 जुलाई को श्रीलंका ने अपनी वनडे टीम का ऐलान कर दिया है।श्रीलंका ने 16 सदस्यीय टीम में अनुभवी खिलाड़ी और टीम के पूर्व कप्तान रहे एंजेलो मैथ्यूज को जगह नहीं दी है।
Suryakumar Yadav की कप्तानी में टीम इंडिया ने किया ये बड़ा करिश्मा, इससे पहले नहीं हुआ था कभी
मैथ्यूज को टी 20 प्रारूप में जगह नहीं दी गई थी। अब यह दिग्गज खिलाड़ी जब दोनों प्रारूप की टीम से ड्रॉप हो गया तो, सवाल करियर के खत्म होने का खड़ा हो गया है।एंजेलो मैथ्यूज की जगह अब युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, ऐसे में इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर लगभग खत्म समझा रहा है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एंजेलो मैथ्यूज एक बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी हैं और लंबे वक्त से श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे हैं।
श्रीलंका दौरे पर टी 20 के बाद अब वनडे सीरीज की बारी, जानिए कब खेले जाएंगे मैच
उन्होंने टीम के लिए कई मौकों पर मैच जिताऊ प्रदर्शन भी करके दिखाया है। 37 साल के एंजेलो मैथ्यूज 2008 से श्रीलंका के लिए खेल रहे हैं। अब तक इस दिग्गज ने श्रीलंकाई टीम के लिए 109 टेस्ट, 226 वनडे और 90 टी 20 खेले हैं। 2014 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली श्रीलंका टीम के सदस्य रहे मैथ्यूज भी थे।
फ्लॉप शो के साथ Sanju Samson के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 16 शतक लगाते हुए 7608, वनडे में 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाते हुए 5916 और टी 20 में 6 अर्धशतक लगाते हुए 1416 रन बनाए हैं। इसके अलावा बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल उन्होंने किया है, टेस्ट में 33, वनडे में 126 और टी 20 में 45 विकेट उन्होंने चटकाए हैं।