श्रीलंका दौरे पर टी 20 के बाद अब वनडे सीरीज की बारी, जानिए कब खेले जाएंगे मैच
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। श्रीलंका दौरे पर टी 20 सीरीज का समापन हो गया।बीते दिन सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आखिरी टी 20 मैच में जीत के साथ ही सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया।श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज के बाद भारत को श्रीलंका दौरे पर ही तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी 20 सीरीज के तहत जहां टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की थी, वहीं वनडे सीरीज के तहत टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए तमाम खिलाड़ियों के साथ पहले ही जुट चुके हैं।
फ्लॉप शो के साथ Sanju Samson के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी टी 20 विश्व कप के बाद से मिले ब्रेक के बाद वापसी करने वाले हैं। वनडे सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम को अपना पहला मैच शुक्रवार 2 अगस्त को खेलना है, वहीं दूसरा वनडे मैच रविवार, 4 अगस्त को खेला जाएगा, तीसरा और आखिरी वनडे मैच बुधवार 7 अगस्त को भारतीय टीम खेलेगी।
T20 वर्ल्ड चैंपियन टीम के नाम दर्ज हुआ ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर होगी हैरानी
बता दें कि वनडे सीरीज के सभी मैच भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 2.30 बजे से शुरु होंगे और ऐसे में टॉस आधे घंटे पहले दो बजे हो जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले तीनों ही वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
IND vs SL 3rd T20 रिंकू सिंह से इसलिए कराया 19 वां ओवर, कप्तान सूर्या ने मैच के बाद किया खुलासा
बता दें कि टी 20 सीरीज में जैसा जबरदस्त खेल भारत ने दिखाया, वैसा ही वह कुछ कमाल वनडे सीरीज के तहत भी करने वाली है। वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में भी कई धाकड़ खिलाड़ी हैं। टी 20 सीरीज टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी भी वनडे सीरीज में खेलते दिखेंगे। सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है, ऐसे में वह टी 20 सीरीज के बाद स्वदेश लौट आएंगे।