Samachar Nama
×

Suryakumar Yadav की कप्तानी में टीम इंडिया ने किया ये बड़ा करिश्मा, इससे पहले नहीं हुआ था कभी
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और आखिरी टी 20 मैच में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली, जहां सुपर ओवर में जाकर टीम इंडिया को जीत मिली। टीम इंडिया ने तीसरा टी 20 मैच भी  जीतने के साथ ही सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया है।यही नहीं धमाकेदार जीत के साथ ही सूर्या एंड कपनी ने ऐसा करिश्मा किया है, जो इससे पहले कोई भारतीय टीम नहीं कर सकी थी। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने 50 ओवर के अंदर विकेट खोने के बाद कोई टी 20 मैच जीता या टाई किया हो।

श्रीलंका दौरे पर टी 20 के बाद अब वनडे सीरीज की बारी, जानिए कब खेले जाएंगे मैच
 

https://samacharnama.com/https://samacharnama.com/

भारत ने यह मैच सुपर ओवर में अपने नाम किया।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने यह कमाल किया है।पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।उसने अपने  5 विकेट मात्र 48 रन पर ही गंवा दिए थे।जायवसवाल 10, संजू सैमसन शून्य, रिंकू सिंह 1 और सूर्यकुमार यादव 8 और शिवम दुबे 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

 फ्लॉप शो के साथ Sanju Samson के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी
 

https://samacharnama.com/

जिस तरह भारत ने विकेट गंवाए, वैसा ही श्रीलंका के साथ भी हुआ। श्रीलंका को आखिरी 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे दो सेट बल्लेबाजों के साथ 9 विकेट हाथ में थे। कुसल मेंडिस 41 और कुसल परेरा 83 रन बनाकर खेल रहे थे।

T20 वर्ल्ड चैंपियन टीम के नाम दर्ज हुआ ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर होगी हैरानी
 

https://samacharnama.com/

16 वां ओवर लेकर रवि बिश्नोई ने मेंडिंस को 43 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। 17 वें ओवर में वाशिंगटन ने वानिंदु हसरंगा को 3 और चरिथ असलंका को शून्य पर पवेलियन भेजा।  जब मेजबान टीम को  अंतिम दो ओवर में 9 रन चाहिए थे, तब रिंकू सिंह ने तीन दो रन देकर दो वकेट और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 5 रन देकर दो विकेट लेकर मैच टाई कर दिया। फिर सुपर ओवर में वाशिंगटन की गेंदबाजी के दम पर टीाम इंडिया को जीत मिली।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags