Team India का ये अनुभवी खिलाड़ी कभी भी कर सकता है रिटायरमेंट का ऐलान, फैंस को देगा झटका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। टी 20 टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है लेकिन एक सीनियर खिलाड़ी की टीम में वापसी नहीं हो पाई है। हम बात कर रहे हैं दिनेश कार्तिक की जिन्हें भारतीय चयनकर्ता लंबे वक्त से नजर अंदाज कर रहे हैं और अब टीम इंडिया में उनकी वापसी संभावनाएं लगभग खत्म हो चुकी हैं।
IPL पहले या देश ? Ravi Shastri ने दिया सटीक जवाब, कही ये बात
दिनेश कार्तिक ने अगस्त 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, वहीं 10 जुलाई 2019 को उन्होंने आखिरी वनडे मैच खेला था, जबकि 27 फरवरी 2019 को वह आखिरी टी 20 मैच खेलते नजर आए थे। दिनेश कार्तिक को हाल ही में टी 20 विश्व कप के लिए भी नहीं चुना गया था। टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज की सेवाएं दे रहे हैं,
T20 World Cup में पाकिस्तान की हार के बाद बलूचिस्तान में मना जश्न! वायरल हुआ VIDEO
वहीं ईशान किशन जैसे युवा विकेटकीपर भी टीम का हिस्सा हैं । दिनेश कार्तिक ने धोनी के जमाने में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन अब उनकी भारतीय टीम में कोई जगह नहीं बनती दिख रही है। बता दें कि 36 साल से ज्यादा की उम्र पार कर चुके दिनेश कार्तिक पिछले 2 सालों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं।
T20 World Cup पाकिस्तान की करारी हार के बाद दुख में डूबे Shoaib Akhtar, मैच के बाद कही ये बात
ऐसे में उन्हें ये बात समझ लेनी चाहिए कि टीम इंडिया में वापसी के लिए उनके रास्ते हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। दिनेश कार्तिक के पास अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। ऐसे माना जा रहा है कि दिनेश कार्तिक कभी भी रिटायरमेंट का ऐलान कर अपने क्रिकेट फैंस को झटका दे सकते हैं।