Samachar Nama
×

IPL पहले या देश ? Ravi Shastri ने दिया सटीक जवाब, कही ये बात
 

Ravi Shastri team india0011

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप  2021 में सुपर 12 राउंड से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर सवाल खड़े हुए हैं।दरअसल दिग्गज खिलाड़ियों ने यह बात उठाई है कि  आईपीएल की वजह से खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को इतना महत्व नहीं दे रहे हैं।आईपीएल 2021 के तुरंत बाद ही टी 20 विश्व कप का आयोजन हुआ जहां  भारतीय खिलाड़ी वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके जिसकी उनसे  उम्मीद की गई थी।

T20 World Cup में पाकिस्तान की हार के बाद  बलूचिस्‍तान में मना जश्‍न! वायरल हुआ VIDEO


Ravi Shastri TEST-1-1

टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर सवाल उठ रहा है कि उनके के लिए  आईपीएल पहले या देश है। यही सवाल  अब रवि शास्त्री से पूछा गया जिन्होंने हाल ही में टीम इंडिया  का हेड कोच पद त्यागा है। इंडिया टुडे से बातचीत में  हेड कोच  रवि शास्त्री  आईपीएल पहले या देश   सवाल के जवाब में कहा  कि जाहिर तौर पर।

T20 World Cup पाकिस्तान की करारी हार के बाद दुख में डूबे Shoaib Akhtar,  मैच के बाद कही ये बात

भारत को चैंपियन बनाने की उम्मीदों के साथ दुबई पहुंचे Ravi Shastri, उनके कार्यकाल का यह आखिरी टूर्नामेंट

इसका कोई  सवाल ही नहीं है। अगर ऐसा  नहीं होता तो पिछले   पांच सालों में इस तरह का प्रदर्शन आपको देखने को नहीं  मिलता । अगर देश के लिए   खेलने से ज्यादा तवज्जो  फ्रेंचाईजी क्रिकेट को देगा। वह  भारत के लिए  खेल रहे हैं । आपके चेस्ट पर बिल्ला होता है । आपको  दुनिया के करोड़ों लोग देख रहे होते हैं ।

T20 World Cup 2021 सच साबित हुई Sachin Tendulkar  की ये भविष्यवाणी, जानिए क्या कहा था

Ravi Shastri feels that COVID-19 pandemic is ‘Mother of All World Cups’

आप काफी लकी हैं  जो इतनी  आबादी  वाले देश में उन ग्यारह खिलाड़ियों  में  शामिल हैं जिनको देश का प्रतिनिधित्व   करने का मौका मिल रहा है । तो सब दूर की कोड़ी है और जो ऐसा कह रहा है  उसके लिए मेरे पास टाइम नहीं है। बता दें कि   रवि शास्त्री का भारतीय  टीम  के हेड कोच के रूप में हाल ही में कार्यकाल पूरा हुआ है । 

Ravi Shastri01001 5

Share this story