Samachar Nama
×

T20 World Cup पाकिस्तान की करारी हार के बाद दुख में डूबे Shoaib Akhtar,  मैच के बाद कही ये बात

S

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को  हार का सामना करना पड़ा । हार के साथ ही पाकिस्तान   की टीम  का खिताब जीतने का सपना भी टूट गया ।पाकिस्तान  की टीम  हार के बाद कप्तान बाबर आजम  और साथी खिलाड़ी निराश हैं।

T20 World Cup 2021 सच साबित हुई Sachin Tendulkar  की ये भविष्यवाणी, जानिए क्या कहा था
 


Shoaib Akhtar

वहीं  पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी   पाकिस्तान के हार से दुखी हैं। पूर्व तेज गेंदबाज  शोएब अख्तर भी पाकिस्तान की हार से दुख में डूबे हैं।  हार के बाद शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर  कहा कि   इस खेल से बहुत कुछ  सीखने को मिला है ।मैं पूरी तरह निराशऔर दुखी हूं। यह विश्व कप हमारा   होना चाहिए था ।

T20 WC पाकिस्तान के खिलाफ David Warner ने  की ऐसे हरकत,  दिग्गज क्रिकेटर्स ने लगाई लताड़

Shoaib Akhtar

यह भयानक है । मेरी  भावनाएं   आपके साथ हैं लेकिन हम  खराब   हारे  हुए नहीं हो सकते हैं। हम इस   हार को  खुले हाथों  और टूटे दिलों से स्वीकार करने जा रहे हैं । हमने अच्छा  किया है । पाकिस्तान   टीम मैं  आपके साथ हूं, यह ठीक है। साथ  ही शोएब अख्तर  ने कहा मैं पूरे देश से  टीम के पीछे रहने और उनका समर्थन करने का अनुरोध करता हूं  ।

IND vs NZ मिल गया Rishabh Pant का रिप्लेसमेंट,  टीम इंडिया में भी हुआ शामिल 

Shadab Khan T20 WC ,PAK vs AUS

उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है । मैं इस विश्व कप को  अपनी धरती     पर देखना पसंद करता लेकिन दुर्भाग्य से  यह हमारे हाथ से बाहर है।बता दें कि हार के बाद पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर कुछ     खिलाड़ियों को ट्रोल कर  रहे हैं।  सबसे  ज्यादा निशाना  हसन अली को बनाया जा रहा है जिन्होंने मैथ्यू  वेड का कैच छोड़ा। हालांकि तमाम दिग्गज खिलाड़ी    पाकिस्तान क्रिकेट टीम के  प्रदर्शन की  सराहना  करने बात  कह  रहे हैं।

Shadab Khan T20 WC ,PAK vs AUS

Share this story