×

 मैदान पर दर्दनाक घटना का शिकार हुआ ये कैरेबियाई खिलाड़ी, शोक में डूबा क्रिकेट जगत 

 

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। श्रीलंका और  वेस्टइंडीज के बीच गॉल  क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट मैच खेला  जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तहत  दर्दनाक घटना घटी हुई है।  दरअसल वेस्टइंडीज के लिए  अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जेरेमी सोलोजानो क्रिकेट के मैदान पर दर्दनाक घटना का शिकार हो गए।

IND VS NZ भारत और न्यूजीलैंड के बीच कब- कहां खेला जाएगा पहला Test, जानिए कैसे देख पाएंगे मैच LIVE

उन्हें  फील्डिंग  करते हुए चोट लगी, इसके बाद उनकी  जगह टीम में शाई होप को शामिल किया गया। बता दें कि    जेरेमी सोलोजानो सिर  चोट लगने के  कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए, वेस्टइंडीज ने बल्लेबाज शाई होप को  कनक्शन के तौर पर  टीम में शामिल किया। 

IND vs NZ टेस्ट सीरीज से पहले कीवी खिलाड़ी ने दे डाली भारत को बड़ी चेतावनी 

बता दें कि श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को रोस्टन चेज ने शॉर्ट गेंद फेंकी, यहां करुणारत्ने ने बैकफुट से सीधे सोलोजानो की ओर शॉट मारा, जिसके बाद सोलोजानो को बचने का कम समय मिला और उन्हें गेंद लग गई। 26 साल के  खिलाड़ी  के हेलमेट पर गेंद पर लीग और वह टूट गया,. लेकिन इसका असर उनके सिर पर हुआ।सोलोजानो चोट के बाद मैदान पर लेट गए ।

IND vs NZ बुमराह-शमी की गैरमौजूदगी में कीवियों के खिलाफ कहर बरपाएगा ये गेंदबाज


 

खिलाड़ियों और फिजियो की मदद से उन्हें स्ट्रेचर पर लिटाकर मैदान से बाहर ले जाय गया। हालांकि इस  तरह से खिलाड़ी के चोटिल होने से      वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस   और मैच खेलकर रहे सभी खिलाड़ी चिंतित नजर आए। वेस्टइंडीज  क्रिकेट ने    ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा,   चोट लगने के बाद डेब्यू करने वाले वाले जेरेमी सोलोजानो को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हम शीघ्र उनके स्वस्थ होने की उम्मीद कर रहे हैं। माना जा रहा है कि  खिलाड़ी की चोट कितनी गंभीर है इसका पता बाद में ही  चल पाएगा।