IND vs NZ टीम से ड्रॉप होने का था खतरा, अब भारतीय ओपनर ने शतक ठोक आलोचकों को दिया जवाब
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। मयंक अग्रवाल पर खराब फॉर्म के चलते टीम से ड्रॉप होने का खतरा मंडरा रहा था, पर अब इस ओपनर बल्लेबाज ने शतक ठोककर जवाब दिया है। मुंबई में जारी दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तहत मयंक अग्रवाल ने अपनी शानदार फॉर्म दिखाई है ।
IND vs NZ मुंबई टेस्ट में इस बात को लेकर जमकर हुआ बवाल, अंपायर पर लोगों का फूटा गुस्सा
स्टंप तक मयंक अग्रवाल 246 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाकर मौजूद थे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं। मुंबई टेस्ट के पहले दिन आखिरी सेशन में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मयंक अपने शतक के करीब पहुंचे। फिर 59 वें ओवर में डेरिल मिचेल की पहली गेंद पर मयंक ने खूबसूरत कवर ड्राइव जमाया और गेंद 4 रनों के लिए चली गई ।
IPL 2022 Mega Auction में इस खिलाड़ी खरीदने के लिए RCB जमकर लुटाएगी पैसा
इसके साथ ही मयंक ने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया । अपने शतक को पूरा करने के लिए मयंक ने 196 गेंद खेलीं, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के ठोके। मयंक ने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 80 और चौथे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ भी 80 रनों की साझेदारी की।
IND vs NZ शून्य पर आउट होने के साथ ही Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
बता दें कि इस साल सिडनी टेस्ट में रोहित और शुभमन की जोड़ी के बाद से प्लेइंग में अपनी जगह गंवाने वाले मयंक अग्रवाल के लिए टेस्ट सीरीज बेहद अहम है। पहले टेस्ट में वह दोनों पारियों में नाकाम रहे थे इसके चलते ही मुंबई टेस्ट में उनकी जगह को लेकर खतरा मंडरा रहा था। पर अब शतक ठोककर मयंक अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अपना दावा मजबूत किया है।