×

AUS पर मंडराया हार का संकट , PAK टीम के साथ मौजूद है ये 'विभीषण'
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  दूसरे सेमीफाइनल मैच  के तहत  पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होनी है ।  दुबई   में होने  वाले इस मैच में  ऑस्ट्रेलियाई टीम पर संकट के बादल हैं। बता दें कि  पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच सलाहकार मैथ्यू हेडन और ऑस्ट्रेलिया  टीम के कोच जस्टिन  लैंगर कभी एक टीम के लिए खेलते थे । लेकिन अब  दोनों दिग्गजों के बीच जंग होगी।  ऑस्ट्रेलिया की ओर से  जस्टिन लैंगर अब पाकिस्तान से भिड़ंने को तैयार होंगे तो वहीं दूसरी ओर    मैथ्यू हेडन होंगे।

PAK vs AUS, T20 World Cup  Dream11 Team Prediction जानिए  आज के मैच में किन खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव
 

दोनों दिग्गज   अपनी-अपनी टीमों को  फाइनल  में पहुंचाने  का काम करेंगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू हेडन  एक  समय में सबसे खतरनाक बल्लेबाज रहे हैं।हेडन ने  कंगारू  टीम का हिस्सा रहते हुए   विश्व कप भी दिलाया । उन्होंने अपनी टीम के लिए  कई बार   मैच जिताऊ  प्रदर्शन किया । आज वह  पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार की भूमिका में  हैं।

T20 WC ब्रायन लारा की भविष्यवाणी, PAK vs AUS में  ये टीम जीतेगी दूसरा सेमीफाइनल 
 

ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया टीम को हराने के लिए योजना पर काम करते नजर आएंगे। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच  दूसरे    सेमीफाइनल मैच  से पहले बात  करते हुए   मैथ्यू  हेडन ने कहा ,यह एक अलग भावना है, मैं दो दशकों से अधिक समय तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला, जिससे मुझे न केवल इन खिलाड़ियों से बल्कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से लाभ मिला।

IND vs NZ विराट की गैरमौजूदगी में  Rohit Sharma या Ajinkya Rahane में से कौन करेगा टेस्ट की कप्तानी
 

बता दें कि मैथ्यू हेडन ने   साल 2007 टी 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए   खेलते हुए घातक बल्लेबाजी  की थी और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। पर अब   हेडन  की रणनीति    ऑस्ट्रेलिया के लिए   खतरा साबित हो सकती है।हेडन के मार्गदर्शन में इस टूर्नामेंट के तहत पाकिस्तान की बल्लेबाजी बहुत ही शानदार रही है।