Samachar Nama
×

PAK vs AUS, T20 World Cup  Dream11 Team Prediction जानिए  आज के मैच में किन खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव
 

PAK vs AUS t20 wc --11

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 विश्व कप  2021 के  दूसरे सेमीफाइनल मैच के तहत भिड़ंत होने वाली है । दुबई  में दोनों टीमों के बीच मुकाबला  खेला जाएगा, जिस पर फैंस की नजरें रहने वाली हैं। यूएई में अब तक पाकिस्तान की टीम  शानदार प्रदर्शन कर रही है और यहां की परिस्थितियों को लेकर वह सहज है ।

T20 WC ब्रायन लारा की भविष्यवाणी, PAK vs AUS में  ये टीम जीतेगी दूसरा सेमीफाइनल 
 


PAK vs AUS

बता दें कि यूएई की मैदान पर पाकिस्तान के  लिए घरेलू मैदान जैसे  हैं क्योंकि बाबर आजम की टीम ने यहां काफी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। पाकिस्तान के खिलाड़ी  मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर  आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी   शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी और हैरिस रऊफ ने अच्छा किया है । दूसरी  ओर ऑस्ट्रेलिया के पास भी खतरनाक  खिलाड़ी हैं। डेविड वॉर्नर इस वक्त जबरदस्त  फॉर्म में हैं जो पाकिस्तान के लिए  बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

IND vs NZ विराट की गैरमौजूदगी में  Rohit Sharma या Ajinkya Rahane में से कौन करेगा टेस्ट की कप्तानी

 पाकिस्तान  और   ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए    हम ड्रीम इलेवन टीम को लेकर सुझाव दे रहे हैं। बता दें कि    आज के मैच के लिए   ड्रीम इलेवन टीम का कप्तान बाबर आजम को बनाया जा सकता है  जो अब तक  लगातार इस टूर्नामेंट में   अर्धशतक जड़ रहे हैं।

PAK vs AUS T20 WC दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान - ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, जानिए संभावित प्लेइंग XI

वहीं कंगारू सलामी बल्लेबाज  डेविड वॉर्नर को  उपकप्तान बनाया जा सकता है । वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में  मोहम्मद रिजवान     को शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा बल्लेबाजों के रूप में    बाबर आजम,  फखर जमान , डेविड वॉर्नर और स्टीव  स्मिथ को    जगह दी जा सकती है। आप  अपनी ड्रीम इलेवन टीम में ऑलराउंडर के रूप में इमाद वसीम  और ग्लेन मैक्सवेल को शामिल कर सकते हैं । वहीं गेंदबाजों    के रूप में    हैरिस रऊफ, शाहीन अफरीदी , एडम जंपा  और जोश हेजलवुड को  रख सकतेहैं।

Dream11 Team Prediction:

कप्‍तान: बाबर आजम
उपकप्‍तान: डेविड वॉर्नर
विकेटकीपर: मोहम्‍मद रिजवान
बल्‍लेबाज: बाबर आजम, फखर जमां, डेविड वॉर्नर, स्‍टीव स्मिथ
ऑलराउंडर्स: इमाद वसीम, ग्‍लेन मैक्‍सवेल
गेंदबाज: हैरिस राउफ, शाहीन अफरीदी, एडम जम्‍पा, जोश हेजलवुड
 

Share this story