×

IND vs NZ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की नई रणनीति का हुआ खुलासा, विराट की गैरमौजूदगी में होगा ये काम
 

 

  क्रिकेट   न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तहत भारतीय टीम रणनीति में बदलाव के साथ उतरेगी।25 नवंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होना है पहले टेस्ट मैच के तहत विराट कोहली की गैरमौजूदगी रहने वाली है और विराट की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम प्रबंधन शुभमन गिल की आक्रमक  शैली को परखना चाहती है।  

IND vs NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम  में शामिल हो सकता है  ये स्टार  बल्लेबाज
 


न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल और  मयंक अग्रवाल को जोडी़   पारी का आगाज कर सकती है। भारतीय टीम की नई चयन समिति और   मौजूदा  टीम प्रबंधन को लगता है कि उन्हें कोहली के अलावा  मध्यमक्रम में कम से कम एक   खिलाड़ी की जरूरत है जो आपने आक्रमण  से विपक्षी खेमे को परेशान कर सके ।

 मैदान पर दर्दनाक घटना का शिकार हुआ ये कैरेबियाई खिलाड़ी, शोक में डूबा क्रिकेट जगत 

उनका मानना है कि चेतेश्वर पुजारा , अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी   की बल्लेबाजी शैली एक जैसी है। कीवी टीम के खिलाफ  रिद्धिमान  साहा  टीम के मुख्य विकेटकीपर हैं,  रोहित , कोहली और पंत के बिना बल्लेबाजी क्रम में आक्रामक बल्लेबाजों की अवश्यकता होगी  और ऐसे  में गिल उपयुक्त  हैं ।

IND VS NZ भारत और न्यूजीलैंड के बीच कब- कहां खेला जाएगा पहला Test, जानिए कैसे देख पाएंगे मैच LIVE

क्रिकेट पंडितों का मानना है कि  शुभमन गिल के   पास   लगभग सारे शॉट हैं और    वह  दूसरी नई गेंद के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।ऐसे में वह मध्यक्रम में भारतीय टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं। बता दें कि  भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो  टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जो  विश्व  टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगी। भारतीय टीम वैसे तो शानदार फॉर्म में ही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वह अपनी लय बरकरार रखने उतेरगी।