×

अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करने उतरेगी Team India, जानिए कब-कहां-कैसे आखिरी टी 20 को फ्री देखें लाइव 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार को बेंगलुरु एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले दो टी 20 मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है। अब भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से आखिरी मैच में उतरने वाली है।वैसे हम आपको यहां बता रहे हैं कि आखिरी टी 20 मैच को कब-कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।  

हार की हैट्रिक से परेशान हुए पाकिस्तान के कप्तान Shaheen Afridi, अब उठाएंगे बड़ा कदम 
 

Viacom18 नेटवर्क के पास भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली टी 20 सीरीज के प्रसारण अधिकार हैं। भारत और अफगानिस्तान मैचों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18-1 एसडी + एचडी और कलर्स सिनेप्लेक्स पर किया जाएगा।

IND Vs AFG तीसरे टी 20 से हो सकते हैं मालामाल, बंपर कमाई के लिए बनाए ये ड्रीम 11
 

कलर्स सिनेप्लेक्स पर मैच हिंदी में आएगा, जबकि स्पोर्ट्स18-1 एसडी + एचडी के अलग-अलग चैनलों पर अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में मैच देखने का विकल्प चुन सकते हैं।मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में उपलब्ध रहेगी।

IND vs AFG 3rd T20 में कप्तान रोहित लेंगे बड़े फैसले, उतारेंगे ये खतरनाक प्लेइंग इलेवन

बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम 7 बजे से शुरु होगा , जबकि मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले 6.30 बजे हो जाएगा।भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच का लुफ्त आप घर बैठे उठा सकते हैं। भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली बार  सीमित प्रारूप की सीरीज खेली जा रही है। इससे पहले दोनों टीमें आईसीसी  और एसीसी के टूर्नामेंट में भिड़ीं थीं। अफगानिस्तान की टीम अभी भी भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश कर रही है।