हार की हैट्रिक से परेशान हुए पाकिस्तान के कप्तान Shaheen Afridi, अब उठाएंगे बड़ा कदम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। हाल ही में शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के कप्तान बने हैं, लेकिन उनकी शुरुआत शानदार नहीं रही।दरअसल उनकी अगुवाई में टीम हार की हैट्रिक लगा बैठी है। पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेल रही है।
IND Vs AFG तीसरे टी 20 से हो सकते हैं मालामाल, बंपर कमाई के लिए बनाए ये ड्रीम 11
.@iShaheenAfridi's press conference following the third T20I against New Zealand.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 17, 2024
Full video ➡️ https://t.co/4XRbNG4cVr#NZvPAK pic.twitter.com/mamuiBiDEr

टी 20 सीरीज के पहले तीन मैचों में पाकिस्तान की टीम को हार मिली है।पाकिस्तान ने सीरीज तो गंवाई है, लेकिन शर्मनाक बात यही है कि हार की हैट्रिक लगा दी है। पाकिस्तान की टीम को इस वजह से काफी ज्यादा आलोचना झेलनी पड़ रही है। हार की हैट्रिक पर शाहीन अफरीदी ने बड़ी बात कही और उन्होंने बड़े कदम उठने के संकेत दिए हैं। उन्होंने साफ किया है कि अब कई प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का समय आ गया है
IND vs AFG 3rd T20 में कप्तान रोहित लेंगे बड़े फैसले, उतारेंगे ये खतरनाक प्लेइंग इलेवन

और बेंच पर बैठे प्लेयर्स को मौका देना होगा। शाहीन अफरीदी ने चौथे टी 20 को लेकर अपने बयान में कहा, कोशिश करेंगे कि क्या कॉम्बिनेशन के साथ खेल सकते हैं। क्राइस्टचर्च की पिच को फिर से देखेंगे। अब मौका देना होगा, क्योंकि नए प्लेयर और भी बैठे हुए हैं।
IND vs AFG तीसरे टी 20 मैच में Virat Kohli बनाएंगे महारिकॉर्ड, बस 6 रन की है दरकार

अब अपना बेंच तो अपनाना पड़ेगा। और जब हम इनको मौका देंगे तो इनके साथ हमारे पांच मैच पाकिस्तान में होने हैं। शाहीन अफरीदी की कोशिश है कि विश्व कप से पहले एक टीम तैयार की जाए भी सवाल पूछे जा रहे हैं । पाकिस्तान के कप्तान ने सीरीज गंवाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान की टीम के सामने काफी चुनौतियां हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अब हर हाल में जीत की दरकार है।


