IND vs AFG 3rd T20 में कप्तान रोहित लेंगे बड़े फैसले, उतारेंगे ये खतरनाक प्लेइंग इलेवन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ जारी टी 20सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है।भारतीय टीम की निगाहें अब तीसरा टी 20 मैच भी जीतकर क्लीन स्वीप पर हैं। तीसरा और आखिरी टी 20 मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार 17 जनवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है।ऐसे में आखिरी टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा बड़े बदलाव करके उन खिलाड़ियों मौका दे सकते हैं , जो अब तक नहीं खेले हैं।
IND vs AFG तीसरे टी 20 मैच में Virat Kohli बनाएंगे महारिकॉर्ड, बस 6 रन की है दरकार

टी 20 विश्व कप 2024 से पहले यह भारत का आखिरी टी 20 मैच है।ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा जो भी प्रयोग करना चाहते इस मैच के तहत कर सकते हैं।भारत की प्लेइंग इलेवन में संभावित बदलाव की बात करें तो आवेश खान और कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है।

कुलदीप यादव को वाशिंगटन सुंदर की जगह मौका दे सकते हैं।जबकि आवेश खान को मुकेश कुमार की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।इसके अलावा जितेश शर्मा की जगह संजू सैमसन खेलते नजर आ सकते हैं।

इस टी 20सीरीज से ही भारत के लिए टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम लगभग तय हो चुकी है।भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में शानदार खेल अब तक दिखाया है। पहले दो मैचों के तहत टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर शिवम दुबे ने महफिल लूटी और लगातार अर्धशतक जड़े।दूसरे टी 20 मैच में यशस्वी जायसवाल ने भी विस्फोटक पारी खेली।मोहाली में खेले गए पहले टी 20 मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं इसके बाद इंदौर में खेले गए दूसरे टी 20 मैच के तहत भी छह विकेट से ही जीतने में ही टीम इंडिया सफल रही।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11-
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी

