×

 BCCI की वजह से Team India में पड़ी दरार,  दो ग्रुप में बंट गई भारतीय टीम 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी  20 विश्व कप  में भारतीय टीम के  खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान विराट कोहली आलोचना झेल  रहे हैं। विराट कोहली ने टूर्नामेंट के  शुरु होने से पहले इस बात का ऐलान कर दिया  था कि वह टी 20  की कप्तानी छोड़ देंगे। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम   के दो कप्तान होंगे। विराट  के बाद  अगला टी 20 कप्तान  रोहित शर्मा को बनाया जा सकता है।

माना जा रहा  कि  अलग - अलग  कप्तान के होने से  भारतीय टीम दो ग्रुप में बंट  सकती है। इन  सब बातों के बीच   पाकिस्तान के पूर्व  कप्तान  इंजमाम उल हक ने  कहा कि  बीसीसीआई की वजह से टीम इंडिया दो  ग्रुप में बंट  गई है । उन्होंने कहा कि  पहले ख़बर   आई  कि  कोहली कप्तानी छोड़ेंगे, फिर बीसीसीआई ने  इस का खंडन किया ।

Virat Kohli की कप्तानी पर लगा एक और धब्बा, टीम इंडिया के साथ हुआ ऐसा 

अंत में विराट कोहली को कप्तानी छोड़नी है। इस वक्त टीम दिल्ली और मुंबई    ग्रुप में बंटी हुई है । बता दें कि भारतीय टीम की  विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप  ग्रुप में बंटने की चर्चा पहले से ही रही है। एक वक्त में तो यह  तक ख़बरें थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच सब कुछ अच्छा नहीं रहा है।

Virat Kohli  लेने वाले हैं T20 से संन्यास, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया दावा 
 


हालांकि तब दोनों  खिलाड़ियों  ने ऐसी तमाम बातों को खारिज किया था । पर अब विराट कोहली  और रोहित शर्मा के  बीच दूरियां  बड़ी सकती हैं।  दोनों दिग्गज  टीमों के लिए कप्तान   होंगे। बता दें कि  विराट कोहली की कप्तानी में भारत आईसीसी  की अब तक ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। यही वजह  रही कि विराट कोहली पर कप्तानी छोड़ने दबाव था।

T20 World Cup 2021 सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, बाहर हुआ ये   स्टार बल्लेबाज