×

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर Team India ने बनाया महारिकॉर्ड, 47 साल बाद किया ये कमाल, विश्व क्रिकेट में मची खलबली
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत शानदार अंदाज में की है। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच 295 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। यही नहीं टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के साथ ही विश्व क्रिकेट में खलबली मच गई है। टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जबकि एशिया के बाहर दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को दिसंबर 1977 में मेलबर्न में 222 रन से हराया था।

 IPL 2025 Mega Auction Live दूसरे दिन इन खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा, सामने आई पूरी लिस्ट, देखें यहां
 

एशिया के बाहर भारत ने सबसे बड़ी जीत अगस्त 2019 में नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रन से दर्ज की थी।इस जीत के साथ भारत एक बार फिर विश्व टेस्ट चैंपियंस की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गए है। भारत के अब 15 मैचों में 9 जीत, 5 हार और 1 ड्रॉ के साथ 110 अंक हो गए हैं, जो 61.11 प्रतिशत अंक होते हैं।

IND vs AUS पर्थ टेस्ट में किसे मिला 'मैन ऑफ द मैच', ये तीन खिलाड़ी थे दावेदार 
 

ऑस्ट्रेलिया 57.69 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से टेस्ट सीरीज जीतती है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल का टिकट भी ले लेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा और इसके लिए टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो जाएगी जो निजी कारणों के चलते पहले मैच में नहीं खेले।

 AUS vs IND 1st Test Highlights टीम इंडिया ने पर्थ में दर्ज की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से मात देकर सीरीज में हासिल की बढ़त
 

पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई थी, लेकिन इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 104 रन बना सकी। भारत ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतक, साथ केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा, जिसे वह हासिल नहीं कर सकी।