×

Team India पर आखिरी वनडे मैच में हार का खतरा, मैदान से आई चौंकाने वाली बड़ी वजह
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मैच के तहत गुरुवार 21 दिसंबर को भिड़ंत होने वाली है। मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।ऐसे में आखिरी वनडे मैच काफी अहम होगा। मुकाबले से पहले बुरी ख़बर भी है कि पार्ल के बोलैंड पार्क में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अब तक अच्छा नहीं रहा है।

भारत में हुआ जन्म, पाकिस्तान की बन गया शान, सचिन से पहले इस क्रिकेटर को मिला 'लिटिल मास्टर' का टैग
 

ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है।टीम इंडिया ने पार्ल के बोलैंड पार्क में अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं।इनमें से भारतीय टीम ने सिर्फ दो मैच जीते हैं और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

अपना खुद का पॉप एल्बम रिलीज कर चुका है ये भारतीय सुपरस्टार क्रिकेटर
 

वहीं एक मैच टाई रहा है। खास बात ये है कि टीम इंडिया ने इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो वनडे मैच खेले हैं और दोनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा। यही नहीं ये दोनों मैच 2022 के दौरे पर केएल राहुल की कप्तानी में ही खेले गए थे।

Ind vs SA 3rd ODI Playing 11 दक्षिण अफ्रीका का करेंगे काम तमाम, आखिरी वनडे मैच में उतरेंगे टीम इंडिया के ये 11 सूरमा
 

पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में अभी तक 15 वनडे मैच खेले गए हैं, इनमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।वहीं 6 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के नाम रहे हैं।यहां का औसत स्कोर 250 रन है।वहीं सबसे बड़ा स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने बनाया है।दक्षिण अफ्रीका ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड 353 रन बनाए थे।बांग्लादेश का इस मैदान पर अब तक दबदबा रहने वाला है।ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के लिए भी जीत आसान नहीं होगी।