अपना खुद का पॉप एल्बम रिलीज कर चुका है ये भारतीय सुपरस्टार क्रिकेटर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कई भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने सिंगिंग में हाथ आजमाया है और जो गाने का शौक रखते हैं। वैसे हम आपको उस भारतीय क्रिकेटर के बारे में बता रहे हैं, जिसने अपनी एल्बम को भी लॉन्च किया है। बता दें कि जिस क्रिकेटर की हम बात कर रहे हैं, वो संजय मांजरेकर हैं, जो अब क्रिकेटर से एक बेहतरीन कमेंटेटर बन चुके हैं और अपनी कमेंट्री से फैंस का दिल जीतने का काम करते हैं। क्रिकेटर से कमेंटेटर बनने वाले संजय बेहद ही एक अच्छे गायक हैं ।
उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद रेस्ट डे नाम का एक म्यूजिक एलबम रिलीज किया था। उसके बाद उनके गायन की प्रतिभा तब देखने को मिली जब उन्हें एक बंगाली फिल्म के डायरेक्टर ने उनकी फिल्म में गीत गाने के लिए कहा। संजय मांजरेकर ने अपनी गायिकी प्रतिभा को लेकर खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि, मेरा बंगाली गानों की ओर हमेशा से रुझान रहा है।
IND vs SA के तीसरे वनडे में बरसेंगे रन या लगेगी विकेटों की झड़ी, जानिए कैसा रहेगा पिच का हाल

मैं किशोर कुमार की पूजा किया करता था। मैंने उनके कई हिंदी गाने सुने हैं, लेकिन बाद में जब मैंने उनके बंगाली गाने सुने तो मुझे और भी खुशी हुई।संजय मांजरेकर ने मौका पड़ने पर कार्यक्रमों में अपने पसंदीदा गायक किशोर कुमार के गाने भी गाए हैं।भारतीय क्रिकेटरों में मांजरेकर के अलावा सुरेश रैना को भी एक अच्छा सिंगर माना जाता है।
क्या आपने सुना किंग कोहली का गाया हुआ ये सुपरहिट सॉन्ग, दीवाना कर देगी कोहली की आवाज

उन्होंने भी गाने गाए हैं। वैसे यह देखना बड़ा ही दिलचस्प रहता है कि कोई क्रिकेटर बहुत अच्छा सिंगर हो। संजय मांजरेकर ने बतौर खिलाड़ी भारत के लिए 37 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 2043 रन बनाए। टेस्ट में 4 शतक और 9 अर्धशतक जड़े ।वहीं वनडे के तहत 74 मैचों में एक शतक के साथ 1994 रन बनाए।



