भारत में हुआ जन्म, पाकिस्तान की बन गया शान, सचिन से पहले इस क्रिकेटर को मिला 'लिटिल मास्टर' का टैग
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। 21 दिसंबर 1934 को भारत में एक ऐसे क्रिकेटर का जन्म हुआ था जो पाकिस्तान की शान बना।इस क्रिकेटर ने विश्व क्रिकेट में ऐसा तहलका मचाया था कि जिसके दम पर वह 'लिटिल मास्टर' टैग लेने में भी सफल रहे । जी सचिन और गावस्कर से पहले 'लिटिल मास्टर' का टैग पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद को मिला।
अपना खुद का पॉप एल्बम रिलीज कर चुका है ये भारतीय सुपरस्टार क्रिकेटर

हनीफ मोहम्मद ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट मैच खेले, जिसमें पाकिस्तान का पहला टेस्ट भी शामिल है। हनीफ ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी बेहतरीन डिफेंसिव तकनीक के लिए प्रसिद्ध थे। उन्होंने अपने करियर में 43.98 की औसत से 3915 रन बनाए। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 337 रन का रहा था, जो पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1958 में बनाया था।

उनकी यह पारी सबसे लंबी फर्स्ट क्लास पारी भी थी।वह इस पारी के दौरान 970 मिनट क्रीज पर डटे रहे थे। हनीफ कद में तो छोटे थे, लेकिन वह अपने खेल के दम पर सबसे ऊंचे थे।हनीफ मोहम्मद का जन्म भारत में तब हुआ था, जब बंटवारा नहीं हुआ था और ब्रिटिश राज थे।
IND vs SA के तीसरे वनडे में बरसेंगे रन या लगेगी विकेटों की झड़ी, जानिए कैसा रहेगा पिच का हाल

बंटवारे के बाद कराची स्थित एक मंदिर में उनके पूरे परिवार ने शरण ली । तब किसे पता था कि ऐसी परिस्थितियों से निकल कर एक बच्चा वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा भूचाल लाएगा। मोहम्मद हनीफ ने फर्स्ट क्लास करियर में 499 की बड़ी पारी खेली। उन्होंने 1958 में फर्स्ट क्लास मैच के दौरान बहावलपुर के खिलाफ यह पारी खेली। हनीफ महज एक रन से 500 रन बनाने से चूक गए। हनीफ मोहम्मद ने उस वक्त महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के हाईस्ट निजी स्कोर 452 रन को पीछे छोड़ दिया था।


