×

T20 World Cup Rishabh Pant की बढ़ गई टेंशन, प्लेइंग XI में ये  खिलाड़ी काट सकता है पत्ता 
 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़  डेस्क।।  टी 20विश्व कप में  ऋषभ पंत के लिए बड़ा खतरा  ईशान किशन बनने वाले हैं जो प्लेइंग इलेवन से पत्ता काट  सकते हैं। बता दें कि टी 20विश्व कप के लिए भारत   ने ऋषभ पंत और ईशान किशन के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को रखा है। वैसे तो  ऋषभ पंत ही टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन ईशान किशन जैसी फॉर्म में रहे

बतौर कप्तान Virat Kohli के निशाने पर होंगी दो बड़ी ट्रॉफी,  UAE की धरती पर रचेंगे इतिहास

और बल्ले से जैसा प्रदर्शन करते हैं वह भी  प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं।  टी 20 विश्व कप में प्लेइंग इलेवन में बने रहने के लिए ऋषभ पंत को     विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्ले से भी निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।  ऋषभ पंत अगर फ्लॉप प्रदर्शन करते हैं तो कप्तान विराट कोहली  उनकी   जगह ईशान को भी प्लेइंग  इलेवन में मौका दिए जाने का    काम कर सकते हैं।

IPL 2021 से पहले MS Dhoni की बल्लेबाजी को लेकर  Gautam Gambhir ने दिया  ऐसा बयान 

ईशान किशन  टी 20विश्व कप की  तैयारियों में जुटे  हुए हैं । टी   20विश्व कप से पहले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आयोजन होना है और ईशान किशन  इसी  वजह से तैयारियों में जुट गए हैं। मुंबई इंडियंस ने  ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ईशान किशन अभ्यास कर रहे हैं ।

IPL 2021  MI के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे CSK के Sam Curran , सामने आई बड़ी वजह

23 साल के ईशान किशन  ने नोर्मल विकेटकीपिंग कैच से लेकर स्टंप के पीछे तेजी से पकड़े जाने वाले कैच का अभ्यास किया ।ईशान किशन ने आईपीएल और टी 20विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ही  भारतीय टीम में जगह पक्की की है।  टी 20  विश्व कप का आगाज   17 अक्टूबर से होगा  और टीम इंडिया को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से  17 अक्टूबर को भिड़ंना है।